Nissan Magnite में 4-Star सेफ्टी रेटिंग के साथ आने वाली बढ़िया SUV car अगर लेने का प्लान बना रहे हैं तो आप Nissan Magnite का चुनाव कर सकते हैं. कंपनी ने ग्राहकों के लिए जबरदस्त और शानदार ऑफर प्रस्तुत किया है जो कि सिर्फ कुछ समय के लिए ही लागू है
सिर्फ 5.2 लाख रुपये में ले जाये 4-Star Safety के साथ SUV Car,Nissan Magnite पर 72 हज़ार का बम्पर डिस्काउंट
Read Also: Ather 450X इलेक्ट्रिक स्कूटर में मिलेंगी,टॉप क्लास स्पीड और कीमत भी आपके बजट में
सिर्फ 5.9 लाख रुपए के कीमत शुरू होने वाले Nissan Magnite की इस गाड़ी पर कंपनी के तरफ से ₹72000 का डिस्काउंट जारी किया गया है जिसके वजह से इस गाड़ी की कीमत महज 5.2 लाख रुपए आएगी. गाड़ी में तमाम प्रीमियम फीचर दिए गए हैं जिसके तहत यह गाड़ी किसी भी बड़े ब्रांड के महंगे गाड़ी को कंपटीशन देती है. यह ऑफर केवल 2022 के उपलब्ध मॉडल पर ही लागू रहेगा
सिर्फ 5.2 लाख रुपये में ले जाये 4-Star Safety के साथ SUV Car,Nissan Magnite पर 72 हज़ार का बम्पर डिस्काउंट
गाड़ी में अराउंड मॉनिटर दिया गया है जिसकी वजह से आप गाड़ी के भीतर बैठे हैं आगे पीछे दाएं बाएं हर जगह के स्थिति गाड़ी के भीतर लगे हुए कैमरे की मदद से देख सकते हैं. गाड़ी में कनेक्टिविटी के लिए एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर दिए गए हैं और साथ ही साथ बिग डिस्पले स्क्रीन भी दिया हुआ है.
Nissan Magnite का माइलेज और परफॉर्मेंस
इस कार के माइलेज की बात करें तो यह गाड़ी आसानी से 20 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज उपलब्ध कराती है जो कि अपने सेगमेंट में एक बेहतर माइलेज माना जाता है. पेट्रोल इंजन के साथ आने वाली है गाड़ी हर तरीके से लोगों के लिए शानदार विकल्प है
2 साल तक कंपनी करेगी मेंटेनेंस
ऑफर के तहत कंपनी ने अपने उपभोक्ताओं को 2 साल मेंटेनेंस जैसे खर्चों से मुक्ति दिया है और कहा है कि कंपनी खुद ही इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करेगी ताकि उपभोक्ता निश्चिंत होकर गाड़ी चला सके. इसके साथ ही ऑफर में रेट ऑफ इंटरेस्ट को 6.99% कर दिया गया है ताकि सस्ता लोन लोगों को उपलब्ध कराया जा सके.