Ladli Behna Yojana 2023 : महिलाओं को एक हजार रुपये प्रति महीने पोषण भत्ता देगी सरकार, इस तारीख से भरे जाएंगे योजना के फॉर्म। महिलाओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए मध्यप्रदेश में अनूठी लाड़ली बहना योजना शुरू हो रही है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा इस योजना का ऐलान किए जाने के बाद इसका क्रियान्वयन किए जाने के लिए जोर-शोर से तैयारी भी शुरू हो चुकी है। इसके साथ ही यह सब भी लगभग तय हो चुका है कि योजना का लाभ कैसे मिलेगा, लाभ लेने के लिए क्या-क्या करना होगा। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि आगामी 5 मार्च से इस योजना के फॉर्म भरवाना शुरू कर दिए जाएं।
प्रदेश में 51 हजार 455 राजस्व ग्राम से फॉर्म भरवाए जाना हैं। इस अनूठी योजना की घोषणा होने के बाद से ही महिलाओं में इसे लेकर खासी उत्सुकता है। मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना महिलाओं के लिए बनी है। इससे बहनें आर्थिक रूप से सशक्त होंगी और सशक्त महिला से परिवार, समाज, प्रदेश और देश सशक्त होगा। महिलाओं के स्वास्थ्य एवं पोषण में सुधार होगा।
Ladli Behna Yojana 2023
योजना का शुभारंभ 5 मार्च को राज्य-स्तरीय आयोजन में किया जायेगा। योजना के आवेदन के लिये बहनों को भटकना न पड़े, इसके लिये मार्च और अप्रैल माह में गाँव में ही शिविर लगा कर फॉर्म लिये जायेंगे। पंचायत सचिव, जन-प्रतिनिधि और कार्यकर्ता इस कार्य में सहयोग करेंगे। प्रदेश में 51 हजार 455 राजस्व ग्राम से फॉर्म भरवाए जाना हैं।
यह भी पढ़े :- Bajaj की लोकप्रिय Platina 110 ABS नए रापचिक लुक,जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स से बरकरार रखेंगी No.1 का ताज
जानकारी के लिए बता दें कि बीते दिन मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा था कि सरकार 5 मार्च से लाड़ली बहना योजना ला रही है। भोपाल में योजना का कुंभ होगा। मार्च-अप्रेल से योजना के लिए आवेदन होंगे। मई में इनका परीक्षण कर 10 जून को पात्र बहनों के खाते में 1-1 हजार रुपए पहुंच जाएंगे। हर माह की 10 तारीख को यह राशि खाते में दी जाएगी। इससे राशि को लेकर किसी तरह के असमंजस की स्थिति भी नहीं रहेगी।
मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना के लाभ के लिए पात्र हितग्राहियों का निर्धारण कर लिया जाएं। फर्जी हितग्राही न जुड़ें। उन्होंने योजना के स्वरूप निर्धारण के लिए अब तक की गई कार्यवाही की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष से अधिक उम्र की ऐसी महिलाओं, जिन्हें पेंशन नहीं मिल पा रही है को भी योजना का लाभ मिले। मुख्यमंत्री ने कहा कि लाड़ली बहना योजना एक सामाजिक क्रांति साबित होगी।
योजना के लाभ से बहनों की आर्थिक स्थिति सशक्त होगी। उन्होंने कहा कि बहनें विवेकपूर्ण तरीके से योजना में प्राप्त राशि का उपयोग करते हुए बचत भी कर सकेगी और अच्छे कार्यों में परिवार को बेहतर सहयोग दे सकेंगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री श्री चौहान ने कहा कि योजना में जो आवेदन ऑफ लाइन भरे जायेंगे, उनको ऑन लाईन कर दिया जाए। उन्होंने आवेदन-पत्र के प्रारूप पर चर्चा कर आवश्यक निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने कहा कि आवेदन-पत्र जितना सरल हो सके उतना बनाया जाये।
यह भी पढ़े :- दीवाना बनाने जल्द नए रंग रूप में आने वाली है Royal Enfield 650 बाइक तगड़े फीचर्स के साथ ही माइलेज भी धांसू
बता दे कि, 23 से 60वर्ष के बीच की विवाहित महिलाओं को सरकार एक हजार रुपये प्रति महीने पोषण भत्ता देगी। वहीं 60 वर्ष से ऊपर की महिलाओं को मिलने वाली छह सौ रुपये प्रतिमाह सामाजिक सुरक्षा पेंशन में राज्य सरकार चार सौ रुपये अतिरिक्त प्रदान करेगी।