वाराणसी, 25 फरवरी (हि.स.)। काशी हिन्दू विश्वविदयालय (बीएचयू) के ट्रामा सेंटर में इंडो इजरायल ट्रॉमा कोर्स एवं मांस कैजुअल्टी पर आधारित तीन दिवसीय कार्यशाला में शनिवार को एनडीआरएफ टीम ने सीबीआरएन आपदा पर मॉक अभ्यास का प्रदर्शन किया। एनडीआरएफ कमांडेंट मनोज कुमार शर्मा के दिशा निर्देशन में ट्रामा सेंटर की बिल्डिंग में गैस सिलेंडर ब्लास्ट होने से इमारत के एक हिस्से के गिरने पर मलबे में दबे लोगों के बचाव का प्रदर्शन किया गया। इसमें एनडीआरएफ की प्रशिक्षित सीबीआरएन टीम के कर्मियों को बुलाया गया। बचाव दल द्वारा सीबीआरएन सूट और एससीबीए सेट के माध्यम से घायलों तक पहुंच बनाई गई। फिर उन्हें सुरक्षित निकालकर प्राथमिक उपचार देने के उपरांत अग्रिम उपचार के लिए सम्बन्धित अस्पताल में भेजा गया।
कार्यक्रम में तुर्किये से लौटी एनडीआरएफ टीम के कमांडर अभिषेक कुमार राय, उप कमाडेंट ने वहां राहत बचाव कार्य पर आधारित केस स्टडी पर व्याख्यान दिया। डॉक्टर पंकज गौरव, असीम उपाध्याय (द्वितीय कमान अधिकारी) और उनकी पूरी टीम ने इजराइल मेडिकल टीम के समक्ष इस मॉक अभ्यास के दौरान शानदार प्रदर्शन किया।