Toyota Innova Hycross MPV : 7 सीटर Toyota Hycross MPV आ रही नए सेगमेंट में, जबरदस्त फीचर्स और दमदार इंजन के साथ Innova की करेंगी बोलती बंद। टोयोटा वाहन निर्माता कंपनी अपने एक और हाइब्रिड इंजन वाले मॉडल के साथ दस्तक देने जा रही है। टोयोटा ने भारतीय ग्राहकों के लिए Innova Hycross को लांच करने की तैयारी कर रही है। टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी सबसे बेस्ट एमपीवी में से एक है।
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी में हाइब्रिड इंजन दिया है
इंजन की बात की जाये तो Toyota Hycross mpv में 2. 0-लीटर वाला स्ट्रॉन् हाइब्रिड इंजन देखने को मिल सकता है। यह इंजन 113 पीएस PS की पावर और 187 न्यूटन मीटर का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। टोयोटा Innova Hycross में e-CVT के ट्रांसमिशन का सपोर्ट देखने को मिलता है। Innova Hycross mpv 21.1kmpl की माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़िए – लांच से पहले मार्केट में धमाल मचा रही Maruti Fronx SUV, तगड़े फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ निकली Baleno से दो कदम आगे
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के सॉलिड लुक की जानकारी
लुक और डिज़ाइन की बात की जाये तो टोयोटा Innova Hycross एमपीवी में हनीकॉम्ब मेश ग्रिल, स्लीकर हेडलैम्प्स और अपराइट प्रोफाइल इसे बेहद आकर्षक लुक देखने को मिल सकता है। Innova Hycross एमपीवी में 18 इंच के बड़े एलॉय, पतले बॉडी क्लैडिंग, टेपिंग रूफ, 100 मिमी लंबा व्हीलबेस, रैपअराउंड एलईडी टेल लाइट्स जैसी खूबिया देखने को मिल सकती है।
ये भी पढ़िए– Bajaj CT110X के रापचिक लुक ने उड़ाए सबके होश, किफायती कीमत में जबरदस्त माइलेज और तूफानी फीचर्स के साथ Auto सेक्टर पर किया राज
टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस एमपीवी के एडवांस फीचर्स की जानकारी
फीचर्स की बात करे तो Innova Hycross एमपीवी के केबिन में 7 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, 10 इंच का टचस्क्रीन सिस्टम और वायरलेस एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते है। इसके साथ ही Innova Hycross के लेटेस्ट प्रीमियम तकनीक के रूप में JBL साउंड सिस्टम, कनेक्टेड कार तकनीक, एडजस्टेबल कैप्टन सीटें, डुअल 10-इंच रियर टचस्क्रीन सिस्टम, ADAS फीचर्स, एम्बिएंट लाइटिंग और सनरूफ जैसे फाडू फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।