YRKKH शो को छोड़ते ही Hina Khan ने लगाया हॉटनेस का तड़का,अदाए देख फैन्स बोले टोटल तबाही वाला सीन है हिना खान ने टीवी सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है में अक्षरा बहु का किरदार निभाया था,तब वे बहुत ही सीधी साधी सिंपल गर्ल के जैसे अपना हुलिया बना रखा था लेकिन आज के दौर में हॉटनेस के मामले में बड़ी बड़ी हसीनाओ को कड़ी से कड़ी टक्कर देती है मशहूर टीवी स्क्ट्रेस्स हिना ,आइये आज हम आपको उनके ब्लैक ऑउटफिट पहनी फोटोज के बारे में बताते है!
YRKKH शो को छोड़ते ही Hina Khan ने लगाया हॉटनेस का तड़का,अदाए देख फैन्स बोले टोटल तबाही वाला सीन है
Read Also: KTM Bike का गेम आउट करने आई Yamaha की फुर्तीली Bike,देखे स्पोर्टी लुक के फीचर्स और कीमत
हिना खान की अदाओं ने किया मदहोश
हिना ने अपने इस लुक को सटल शाइनी बेस, न्यूड ग्लॉसी लिपस्टिक, और न्यूड शिमर सिल्वर स्मोकी आईज से कंप्लीट किया है. इसके साथ उन्होंने बालों का बन बनाकर बांधा हुआ उन्होंने कान में मैचिंग के ब्लैक एंड रेड ईयररिंग्स और गले में फंकी नेकपीस पहना है. हिना इस लुक में बहुत ग्लैमरस और स्टाइलिश दिख रही हैं. कुछ ही देर में उनका ये लुक फैंस के बीच वायरल हो रहा है.
हिना खान के सभी लुक्स होते है लाजवाब
हिना के चाहने वाले अब उनकी तारीफे करते नहीं थक रहे हैं. फैंस ने उन्हें हॉट बताते हुए कई कमेंट्स किए हैं. वहीं, एक्ट्रेस का परफेक्ट फिगर भी लोगों को काफी प्रेरित करता है. हिना के फैंस ने उन्हें हर रूप में खूब प्यार दिया है. ऐसे में एक्ट्रेस भी अपने चाहने वालों के साथ जुड़ने का कोई मौका हाथ से नहीं जाने देतीं.
YRKKH शो को छोड़ते ही Hina Khan ने लगाया हॉटनेस का तड़का,अदाए देख फैन्स बोले टोटल तबाही वाला सीन है
बहुतस वेबसेरिज में आएगी नजर
हिना के वर्क फ्रंट की बात करें तो काफी समय से वह अपनी वेब सीरीज ‘सेवन वन’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं. एक्ट्रेस अपनी अगली फिल्म ‘कंट्री ऑफ ब्लाइंड’ को लेकर भी खबरों में हैं. इस फिल्म में एक्टिंग करने के अलाना हिना इसकी को-प्रोड्यूसर भी हैं. एक्ट्रेस के फैंस उन्हें फिर से पर्दे पर देखने के लिए काफी उत्साहित हैं.