अपनी दबंगई से सब पर धौंस ज़माने वाली Mahindra की 15 लाख रूपये की Scorpio मिल रही है मात्र 5 लाख रूपये में देशभर में इन दिनों सेकेंड हैंड वेरिएंट की मांग तेजी से पांव पसारती जा रही हैं, जिनकी लोगों बढ़चढ़कर खरीदारी भी कर रहे हैं। सेकेंड हैंड वेरिएंट की खरीदारी लोग कम बजट के चलते कर रहे हैं, जिससे लोग बहुत कम रुपये में अपना सपना साकार कर लेते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों को पूरा कर सकते हैं।
यह भी पढ़े : अब लोगो के दिलो दीमाक से Hyundai Creta को ख़तम करने आ गयी है मारुती की शानदार SUV Fronx 2023, लुक और फीचर्स में…
वर्तमान जमाने में हर कोई चाहता है कि उसके पास एक चौपहिया वाहन हो, लेकिन लोग ज्यादा कीमत के चलते खरीदने में कामयाब नहीं हो पाते हैं। इन दिनों देशभर में महिंद्रा स्कॉर्पियो गाड़ी लोगों के दिलों की रानी बनी हुई है, क्योंकि माइलेज और फीचर्स एकदम जबरदस्त हैं। अगर आपका बजट कम है और आप गाड़ी की खरीदारी करने की सोच रहे हैं तो फिर यह खबर बहुत ही कीमती साबित होने जा रही है। आप सेकेंड हैंड वेरिएं को बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं, जिसके लिए कुछ जरूरी बातों का ध्यान रखना होगा। यह गाड़ी पहली बार बहुत कम रुपये में बिक रही है।
जानिए दमदार गाड़ी की कितनी कीमत Know the cost of a powerful vehicle
देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा की स्कॉर्पियो गाड़ी को आप शोरूम से खरीदने की सोच रहे हैं तो आपको काफी ज्यादा रकम खर्च करने की जरूरत होगी। आप स्कॉर्पियो के नए मॉडल के लिए न्यूनतम 15 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। अगर आपका बजट कम है तो फिर आप सेकेंड हैंड वेरिएंट खरीदकर सपना साकार कर सकते हैं। इस गाड़ी के फीचर्स और ऐसे हैं, जो जवान लड़कों से लेकर बूढ़ों तक का दिल धड़काने का काम कर रहे हैं। अगर आपने गाड़ी की खरीदारी का मौका गंवाया तो फिर पछतावा करना होगा। मार्केट में महिंद्रा की सेकेंड हैंड स्कॉर्पियो की कीमत 5 लाख रुपये तक तय की गई है, जिसकी डिटेल जानना आपके लिए बहुत ही जरूरी है। यह मौका आपने गंवाया तो फिर बार-बार नहीं मिलेगा।
यह गाड़ी कुल इतने लाखे में खरीदकर लाएं घर Buy this car for a total of so many lakhs and bring it home
अपनी दबंगई से सब पर धौंस ज़माने वाली Mahindra की 15 लाख रूपये की Scorpio मिल रही है मात्र 5 लाख रूपये में देश की धाकड़ ऑटो कंपनियों में गिने जाने वाली महिंद्रा स्कॉर्पियो के सेकेंड हैंड मॉडल को आप बहुत कम रुपये में खरीदकर घर ला सकते हैं। इसकी खरीदारी पर आपको कोई फाइनेंस प्लान नहीं दिया जाएगा। सभी रकम एक मुश्त जा करनी होगी। गाड़ी के मॉडल की बात करें तो 2014 है, जिसो लिस्ट किया गया है। यह गाड़ी 90 हजार किमी चली हुई है। इसके लिए 4.68 लाख रुपये खर्च करने की जरूरत होगी। गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर UP16 है और यह डीजल इंजन के साथ आती है।
यह भी पढ़े : अपने शानदार माइलेज से अपनी ओर सबका ध्यान खींचने वाली Bajaj Platina आ रही है अपने नए 125cc स्पोर्टी लुक में
महिंद्रा की इस गाड़ी ने जीता लोगों का दिल This car of Mahindra won the hearts of people
अपनी दबंगई से सब पर धौंस ज़माने वाली Mahindra की 15 लाख रूपये की Scorpio मिल रही है मात्र 5 लाख रूपये में महिंद्रा स्कॉर्पियो का दूसरा मॉडल 2014 है, जिसे खरीदने को लोगों में लूट मची हुई है। यह अब तक 60 हजार किमी. चल चुकी है। डीजल इंजन वाली इस स्कॉर्पियो के लिए 5.15 लाख रुपये की मांग लगातार बढ़ती जा रही है। यह 8 सीटर मॉडल है और एसयूवी का रजिस्ट्रेशन नंबर HR29 है। इसकी खरीदारी पर कोई भी फाइनेंस प्लान नहीं दिया जा रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि बढ़ती महंगाई के बीच इन दिनों लोग सेकेंड हैंड वाहनों की खरीदारी पर विश्वास कर रह हैं। देशभर में तमाम ऐसी वेबसाइट्स हैं, जो सेकेंड हैंड मॉडल को बेच रही हैं।