Dairy Farming के लिए नाबार्ड बैंक की लोन स्किम 2023 के बारे में जाने,केंद्र सरकार ने देश के नागरिको को रोजगार के अवसर देने के लिए एक नई योजना को शुरू किया है जिसका नाम Nabard Scheme 2023 है इस योजना के तहत डेयरी फार्मिंग को व्यवस्थित करने के लिए देश के ग्रामीण जिलों के नागरिको को सरकार द्वारा कम ब्याज दर पर लोन दिलाया जाएगा। नाबार्ड योजना के माध्यम से दिया जाने वाला लोन बैंक द्वारा दिया जायेगा।
Dairy Farming के लिए नाबार्ड बैंक की लोन स्किम 2023 के बारे में जाने
Read Also: दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का ब्लैक साड़ी में दिखा ग्लैमरस एंड हॉट लुक,देखे मनमोह लेने वाली फोटोज
भारत सरकार द्वारा संचालित नाबार्ड बैंक का पूरा नाम राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक हैं .यह जो बैंक है इसका मुख्य उद्देश्य ग्रामीण समृद्धि को को बढ़ावा देना और इसमें जो सरकारी योजनाये है ग्रामीण विकास के लिए बहुत सारी योजनाये बनाई गयी है जैसे कि- डेयरी उद्दमिका विकास योजना, पूँजी निवेश सब्सिडी योजना, ग्रामीण गोदाम योजना, कृषि एवं विपणन बुनियादी ढाचें, सौर ऊर्जा योजना तो आज हम डेयरी फार्मिंग योजना के बारे में बात करने वाले है कि बैंक से लोन कैसे लें .
Dairy Farming के लिए Nabard Bank की लोन स्कीम 2023 क्या है?
नाबार्ड योजना 2023 राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास के लिए बैंक है जो ग्रामीण विकास के लिए प्रोत्साहित करती है इसके अंतर्गत वे बेरोजगार युवा जो स्वयं की डेयरी खोलना चाहते हैं उन्हें सरकार द्वारा बैंक से कम ब्याज दर पर ऋण मुहैया कराया जायेगा। इस योजना का मुख्य उद्देश्य है की ग्रामीण इलाके में पशुपालन के लिए नागरिको को प्रेरित कर डेयरी फार्मिंग के लिए लोन प्रदान करना .इसका लाभ सभी कृषि काम करने वाली कंपनियां ले सकती है!
कितना प्रतिशत की छूट मिलती है-
सबसे पहले तो जो व्यक्ति ग्रामीण विकास हेतु काम करना चाहता है, नाबार्ड बैंक उसी को लोन प्रदान करता है जैसा की इसके पूरे नाम से ही पता चलता है National Bank For Agricuture and Rural Development तो इसका लाभ लेने के कोई भी व्यक्ति लाभ ले सकता किसान हो, किसानो का समूह हो, सहकारी संस्था हो, साथी किसान के हित में काम करने वाली कोई भी संस्था इत्यादि!
इतने % मिलेगी सब्सिडी
इस पर की सब्सिडी दी जाती है नाबार्ड सामान्य वर्ग को 25%, 10%, 40%तक का सब्सिडी मिलता है जितने भी EWS कैटोगरी में आते है वंही अनुसूचित जाति, जनजाति 50%, 10%, 40%का सुब्सिदी देते है अलग- अलग कैटगरी में
Dairy Farming के लिए नाबार्ड बैंक की लोन स्किम 2023 के बारे में जाने
नाबार्ड बैंक से लोन लेने की प्रक्रिया या लाभ कैसे प्राप्त करें –
लोन लेने से पहले यह निर्णय लेना होता है कि किस योजना से लोन लेना चाहते है आप जिस भी योजना के लिए लोन लेना चाहते उसमे आपको अनुभव होना जरूरी होता है उसके लिए प्लानिंग करनी होती है . यदि आप पशुपालन के लिए लोन लेना चाहते है तोपशुपालन में .पशुपालन सम्बन्धी लोन लेने के लिए पशु चिकित्सा अधिकारी से संपर्क करना होगा . फिर आपके पास जितने भी पशु है उसका रिपोर्ट बनवायेगा, पशु के चेकअप होने के बाद वो अपना एक फॉर्म fill करके देगा आपको उस फॉर्म को फिल्ल करने के बाद आपको जो भी ग्रामीण बैंक या सहकारी बैंक वंहा पर आपका फॉर्म जाएगा, फॉर्म चेक होने के बाद में आपका फॉर्म नाबार्ड को साइन करेगी. नाबार्ड उस फॉर्म को पूरी तरह चेक करता है कि आपके डाक्युमेंट्स सही है या नही .
अगर आप लोन लेने के योग्य है तो नाबार्ड आपको लोन सेंशन कर देता है जो की आपके सहकारी बैंक में आता है जो पैसा आपको मिलने वाला है उसे आपके बैंक भेज दिया जाता है फिर बैंक पैसा आपके खाते में ट्रान्सफर करती है .
जो पैसा ट्रांसफर होता है सब्सीडी के साथ में ट्रांसफर होता है!
प्राप्त Nabard Bank का लोन चुकाना कैसे होता है?
जो लोंन हमें नाबार्ड के द्वारा प्रदान होता है उस लोन की राशि 9 से 10 साल में आपको वापस चुकानी होती है .इस लोन के लेने के बाद 5 से 6 महीने बाद किस्तों के रूप में अपना लोन चुका सकते है !आप जो भी लोन लेते है उसके पहले आपको यह जानना जरूरी है की नाबार्ड से लोन कैसे मिलता है कैसे चुकाना होता है तभी आप लोन लेंगे तो सही रहेगा