क्या आप शादी करने जा रही हैं और उसकी तैयारियों में लगी हुई हैं। मेहंदी, संगीत, शादी और रिसेप्शन सभी के लिए आप अपनी पसंद की आउटफिट ले चुकी होंगी, लेकिन क्या आप भी बाकी दुल्हनों की तरह अपने लहंगे के लिए कुछ ट्रेंडी और यूनिक ब्लाउज डिजाइन तलाश रही हैं, जिसमें आप और ज्यादा खुबसूरत नजर आएं? तो यहां हम आपको ऐसे 14 खूबसूरत ब्लाउज डिजाइन दिखाने जा रहे हैं, जो आपके लुक में चार-चांद लगा देंगे।
ब्राइड्स के लुक में चार-चांद लाएंगे ये यूनिक ब्लाउज डिजाइन, देखिये फोटोस
Read Also: शादियों में खूब ज्यादा बिक रही हैं यह दुल्हन चूड़ा की लेटेस्ट डिजाइन
1.क्वीन नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए क्वीन नेक ब्लाउज को चुना है, जिस पर गोल्डन जरी का वर्क किया गया है। इस ब्लाउज की नेकलाइन भी काफी यूनिक है, जो दुल्हन के लुक में चार-चांद लगा रही है। कम ज्वेलरी और मिनिमल मेकअप में ये दुल्हन बेहद खूबसूरत लग रही है। अगर आपको भी रेड कलर पसंद है, तो आप इस दुल्हन की स्टाइल ट्राई कर सकती हैं। आप इस ब्लाउज के साथ बीडेड इयररिंग्स और मांग टीका भी पेयर कर सकती हैं, यह काफी सुंदर लगेगा।
ब्राइड्स के लुक में चार-चांद लाएंगे ये यूनिक ब्लाउज डिजाइन, देखिये फोटोस
2.प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
हैवी ज्वेलरी और प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन ने इस दुल्हन के पूरे लुक को और भी ज्यादा निखार दिया है। इस ब्लाउज के चारों और हैवी कढ़ाई का काम किया हुआ है। इस दुल्हन ने अपने लिए क्रीम कलर का ब्लाउज चुना है, जिसके साथ उन्होंने डायमंड ज्वेलरी पेयर की है, जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। हालांकि, आप किसी भी कलर की प्लंजिंग नेकलाइन ब्लाउज को चुन सकती हैं और आप इस ब्लाउज के साथ गोल्डन ज्वेलरी भी ट्राई कर सकती हैं
3. वी-नेकलाइन ब्लाउज डिजाइन
इस दुल्हन ने अपने खास दिन के लिए रेड कलर की वी-नेकलाइन डिजाइन वाली ब्लाउज चुनी है, जिसे उन्होंने डायमंड ज्वेलरी से पेयर किया है। इस ब्लाउज पर सिल्वर जरी का वर्क किया गया है, जो पूरे लुक में चार-चांद लगा रहा है, तो अगर आप भी अपनी शादी में कुछ फैंसी ट्राई करना चाहती हैं, तो वी-नेकलाइन वाला ये ब्लाउज आपको पसंद आ सकता है। दुल्हन ने इस ब्लाउज के साथ अनकट डायमंड नेकपीस, झुमके और मांग टीका पेयर किया है, जो उनके पूरे लुक को एलिगेंट बना रहा है। आप चाहे तो कम ज्वेलरी के साथ भी इसे पेयर कर सकती हैं।
4. नेट ब्लाउज डिजाइन
आजकल ज्यादातर दुल्हनें अपनी शादी में ऐसा फ्रेश लुक चाहती हैं, जो पहले कभी किसी ने नहीं देखा हो। जैसे इस दुल्हन ने अपने लुक को काफी सिंपल रखा है। हालांकि, यह इनका ब्लाउज है, जो पूरे लुक को खूबसूरती से निखार रहा है। ब्लाउज के नेट पर कुछ सीक्विन्स को भी जोड़ा गया है, जो बेहद सुंदर दिख रहे हैं।