गुंडों के King अमरीशपुरी की बिटिया रानी दिखती है बेहद हॉट एंड बोल्ट,इसके सामने Malaika की पतली कमरीया भी..Bollywood Film के महान खलनायक में से एक अमरीश पूरी को कोन नहीं जानता आज वो हमारे बीच नहीं है तो क्या हुआ हम उनकी फिल्मे देखकर ही उनकी याद करते ही रहते है, आइये आज उनकी बेटी के बारे में बताते है कुछ बाते!
गुंडों के King अमरीशपुरी की बिटिया रानी दिखती है बेहद हॉट एंड बोल्ट,इसके सामने Malaika की पतली कमरीया भी..
Read Also: दबंग गर्ल सोनाक्षी सिन्हा का ब्लैक साड़ी में दिखा ग्लैमरस एंड हॉट लुक,देखे मनमोह लेने वाली फोटोज
Social Media पर छा चुकी है Amrish Puri की बेटी
अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे कलाकार जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हर जगह अपना परचम लहराया है उनकी बच्चों के लिए अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा. इस वक्त अमरीश पुरी की बेटी जिसका नाम नम्रता पुरी है वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ चुकी है. आपको बता दें कि अमरीश पुरी का एक बेटा भी है जिनका नाम राजीव पुरी है.
गुंडों के King अमरीशपुरी की बिटिया रानी दिखती है बेहद हॉट एंड बोल्ट,इसके सामने Malaika की पतली कमरीया भी..
लाइमलाइट से दूर रहना है पसंद
अमरीश पुरी भले ही एक्टिंग की दुनिया में महारत हासिल कर चुके थे पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके दोनों बच्चों में से किसी को भी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी भारत में रहती भी नहीं है और विदेश में अपने पति के साथ रहती है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है.इतना ही नहीं नम्रता एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती हैं और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं!
खलनायक अमरीश पूरी ने बनाई 400 से ज्यादा फिल्मे
आपको बता दें कि बॉलीवुड के महान खलनायक में से एक माने जाने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अपने पूरे करियर के दौरान 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है.उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया है. अमरीश पुरी ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी और आज भी लोग उन्हें बेहद ही याद करते हैं!