सबसे फेमस विलन अपनी गुंडा गिरी से हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटने वाले अमरीश पुरी की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत बॉलीवुड फिल्म के महान खलनायक में से एक माने जाने वाले अमरेशपूरी (Amrish Puri) भले ही आज इस दुनिया में नहीं है इसके बावजूद भी उनकी फिल्में और उनके किरदार को हमेशा याद किया जाता है और आज भी उनकी गैरमौजूदगी में उन्हें खलनायको का बाप कहा जाता है, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी एक अलग ही पहचान बनाई है.
यह भी पढ़े : सलमान खान ने 53 साल की इस बला की खूबसूरत एक्ट्रेस से जवानी में किस करने से कर दिया था इनकार, आज भी माधुरी…
सोशल मीडिया पर छा चुकी है Amrish Puri की बेटी
गुंडों के राजा अमरीश पुरी की लाड़ली बेटी ने बरसाया हॉटनेस से कहर देखते ही घबराये लोग सामने आयी तस्वीर,इस वक्त हम अमरीश पुरी (Amrish Puri) की बेटी के बारे में चर्चा करने जा रहे हैं, जो खूबसूरती के मामले में ऐश्वर्या राय से भी चार कदम आगे हैं. अमरीश पुरी (Amrish Puri) जैसे कलाकार जिन्होंने बॉलीवुड से लेकर हर जगह अपना परचम लहराया है उनकी बच्चों के लिए अपना करियर बनाना कोई बड़ी बात नहीं थी. इसके बावजूद भी उन्होंने अपने परिवार को लाइमलाइट से दूर रखा. इस वक्त अमरीश पुरी की बेटी जिसका नाम नम्रता पुरी है वह सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरों को लेकर चर्चा में आ चुकी है. आपको बता दें कि अमरीश पुरी का एक बेटा भी है जिनका नाम राजीव पुरी है.
सबसे फेमस विलन अपनी गुंडा गिरी से हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटने वाले अमरीश पुरी की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत
View this post on Instagram
लाइमलाइट से दूर रहना है पसंद likes to stay away from limelight
अमरीश पुरी (Amrish Puri) भले ही एक्टिंग की दुनिया में महारत हासिल कर चुके थे पर आपको यह जानकर हैरानी होगी कि उनके दोनों बच्चों में से किसी को भी एक्टिंग में कोई दिलचस्पी नहीं है. सबसे फेमस विलन अपनी गुंडा गिरी से हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटने वाले अमरीश पुरी की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत अमरीश पुरी की बेटी नम्रता पुरी भारत में रहती भी नहीं है और विदेश में अपने पति के साथ रहती है जो एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर है. इतना ही नहीं नम्रता एक मॉडल भी है और कई बिजनेस भी चलाती हैं और क्लॉथ ब्रांडिंग जैसे काम भी करती हैं. यही वजह है कि सोशल मीडिया पर उनकी खूबसूरत तस्वीरें देखने को मिलती है, जिसे लोग खूब पसंद करते हैं.
यह भी पढ़े : बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन का कपिल शर्मा ने अपने शो में किया अपमान, बिग बी ने गुस्से में उठाया ये कदम
इन भाषाओं में बनाई फिल्में films made in these languages
सबसे फेमस विलन अपनी गुंडा गिरी से हीरो से ज्यादा वाहवाही लूटने वाले अमरीश पुरी की बेटी दिखती है बला की खूबसूरत गुंडों के राजा अमरीश पुरी की लाड़ली बेटी ने बरसाया हॉटनेस से कहर देखते ही घबराये लोग सामने आयी तस्वीर,आपको बता दें कि बॉलीवुड के महान खलनायक में से एक माने जाने वाले अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने अपने पूरे करियर के दौरान 400 से भी ज्यादा फिल्मों में काम किया है. उन्होंने हिंदी फिल्मों के अलावा तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ और हॉलीवुड फिल्म्स में भी काम किया है. अमरीश पुरी (Amrish Puri) ने साल 1957 में उर्मिला दिवेकर से शादी की थी और आज भी लोग उन्हें बेहद ही याद करते हैं.