पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे जी आज शुक्रवार को फिल्म सत्याग्रह में स्वतंत्रता सेनानी का रोल निभाएंंगे, डायरेक्टर प्रदीप उइके ने बताया की 1942 में असहयोग आंदोलन का आगाज हो चुका था,तभी बिहारीलाल पटेल के नेतृत्व में प्रभात पट्टन, मुलताई, अमरावती से भारी संख्या में सरदार विष्णुसिंग गोंड को सहयोग करने बैतूल के लिए निकल पड़े थे, मगर ये सूचना बैतूल अधीक्षक को पता चल जाती है और सेना भेज उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस पर बन रही फिल्म में मुख्य भूमिका निभाएंगे पांसे जी!
पूर्व मंत्री एवं विधायक सुखदेव पांसे जी फिल्म सत्याग्रह में करेंगे अभिनय
Read Also: तूफान जैसे फीचर्स वाली और 294.72cc इंजन वाली JAWA और Yezdi ने की Royal Enfield की बत्ती गुल,देखे कीमत
श्री उइके ने ये भी बताया आदिवासीयों के आंदोलन को अनेकों स्वतंत्रता सेनानियों ने सहयोग किया। शुक्रवार सालबर्डी में होने जा रही फिल्म की शूटिंग में मुलताई विधायक सुखदेव पांसे स्वतंत्रता सेनानी का अभिनय करेंगे। डायरेक्टर प्रदीप उइके ने सभी से अपील करते हुए अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर फिल्म में बिहारीलाल पटेल ऊर्फ सुखदेव पांसे के सहयोग के रूप में नजर आ सकते है।