RBI की नई Guidelines के अनुसार किसी भी बैंक से कटे-फ़टे पुराने नोट आसानी से बदले, जानिए इसका आसान सा तरीका। मार्केट में सब्जी लेते वक्त कभी जाने-अंजाने में हमारे पास कटे-फटे नोट आ ही जाते हैं। इतना ही नहीं कई बार हमसे खुद भी गलती से नोट फट जाते हैं या वॉशिंग मशीन में धुल जाते हैं। ऐसी परिस्थिति में लोग नोट को सालों साल तक रखें रहते हैं या फेंक देते हैं जो कि गलत है। जी हां, आप कटे-फटे नोट को भी इस्तेमाल कर सकते हैं आइए जानते हैं कैसे।
ये भी पढ़े- रसगुल्ला खिलाने के बहाने साली ने किया सबके सामने जीजा जी को Kiss, दुल्हन भी समझ न पाई, देखे वायरल वीडियो
बैंक से आसानी से बदल सकते है
अगर आपके पास फटे-कटे नोट हैं और आप उन्हें बदलवाना चाहते हैं को आप बैंक में जा सकते हैं। रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की गाइडलाइन के मुताबिक कोई भी बैंक आपको नोट बदलने से इंकार नहीं कर सकता है। अगर कोई भी बैंक नोट बदलने से मना करता है तो RBI द्वारा कड़ी कार्यवाही की जायेगी और साथ एक्शन भी लिया जा सकता है। अगर आपको भी पुराने कटे फ़टे बोते बदलना है तो आसानी से आप किसी भी बैंक में जाकर बदल सकते है।
एक व्यक्ति एक बार में कितने नोट बदलवा सकता है
एक बारी में आप 20 नोट चेंज करवा सकते हैं जिसकी कीमत 5000 रुपये तक की हो सकती है। इससे ज्यादा रुपये के नोट बदलने का प्रोसेस अलग है जिसके लिए आपको थोड़े समय का इंतजार करना होगा। आपको नोट को एक्सचेंज करवाने के लिए लिमिट दी जायेगी इससे ज्यादा आप नोट नहीं बदलाव क्र सकते है।
ये भी पढ़े- टीम इंडिया के इस स्टार खिलाड़ी की बहन है बेहद ज्यादा हॉट और खूबसूरत, बिकिनी पहन सोशल मीडिया पर मचा रही बवाल
जानिए RBI की फ़टे-पुराने नोटों के लिए क्या कहती है
जले-कटे नोट बदलने के लिए आप बैंक नहीं जा सकते हैं। इसके लिए आपको आरबीआई के ऑफिस जाना होगा। आरबीआई आपके नोटों की जांच करने के बाद खुद फैसला लेगा कि नोट खुद जले या फटे हुए हैं या गलती से आए हैं। आपके नोटों के एक्सचेंज करने के लिए बैंक को समय लग सकता है पहले वह अच्छी तरह से जान लेगी की यह नोट नकली तो नहीं है। अगर आपने गलती से नकली नोट ले लिया है तो आप उन्हें नहीं बदलवा सकते हैं। नकली नोट के लिए आरबीआई में कोई प्रावधान नहीं है।
<p>The post RBI की नई Guidelines के अनुसार किसी भी बैंक से कटे-फ़टे पुराने नोट आसानी से बदले, जानिए इसका आसान सा तरीका first appeared on Gramin Media.</p>