Grand Vitara 7 Seater: Maruti जल्द ला रही है Grand Vitara को 7 सीटर सेगमेंट में, स्पोर्टी लुक में 20 से ज्यादा फीचर्स और AWD सिस्टम। मारुति सुजुकी की लेटेस्ट लॉन्च की गई ग्रैंड विटारा एसयूवी को ग्राहकों से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है. ऐसे में अब मीडिया रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि मारुति सुजुकी एक नई 7-सीटर एसयूवी ला सकती है, जो ग्रैंड विटारा पर बेस्ड होगी. इसे साल 2025 तक लाए जाने की उम्मीद है।
यह भी पढ़े:- नई Maruti Alto का लुक देख Creta का हुआ हाल बेहाल, 10 एडवांस फीचर्स और 40Kmpl के माइलेज से बनी लोगो की पहली पसंद
Grand Vitara आएगी दमदार इंजन और AWD सिस्टम के साथ
मारुति ग्रैंड विटारा माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ 1.5L K15C पेट्रोल इंजन के साथ आती है. यह सेटअप 103bhp मैक्स पावर देता है. इसे 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ लाया गया है. टॉप-एंड माइल्ड हाइब्रिड मैनुअल वेरिएंट में AWD सिस्टम मिलता है. वहीं, SUV टोयोटा से लिए गए 1.5L एटकिंसन साइकिल पेट्रोल इंजन (92bhp) के साथ भी आती है. इसमें स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड तकनीक मिलती है. सेटअप की संयुक्त पावर 115बीएचपी है. इसमें ई-सीवीटी ट्रांसमिशन मिलता है।
Grand Vitara 7 सीटर की कीमत
नई मारुति 7-सीटर एसयूवी का निर्माण कंपनी के हरियाणा स्थित नए खरखौदा प्लांट में किया जा सकता है. इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से 19.49 लाख रुपये के बीच हो सकती है. इसका कोडनेम मारुति वाई17 है. इस 7-सीटर SUV को ग्लोबल C प्लेटफॉर्म पर तैयार किया जाएगा।
यह भी पढ़े:- Hyundai Creta के नए अवतार ने Tata Blackbird को लॉन्च से पहले ही कह दिया टाटा बाय-बाय, देखे कीमत और फीचर्स
Grand Vitara 7 सीटर का मुकाबला
इसका व्हीलबेस इसके 5-सीटर सिबलिंग (ग्रैंड विटारा) से लंबा होगा ताकि सीटिंग के लिए एक और रो एडजस्ट किया जा सके और ज्यादा केबिन स्पेस ऑफर किया जा सके. मारुति की थ्री-रो एसयूवी का डिजाइन और स्टाइल ग्रैंड विटारा से थोड़ा अलग होगा. रिपोर्ट्स के अनुसार, इसमें ग्रैंड विटारा वाला पावरट्रेन ही दिया जा सकता है. ऐसे में यह Toyota Fortuner को एकदम टक्कर नहीं दे पाएगी लेकिन कई 7 सीटर कारों, जैसे- Tata Safari और Mahindra XUV700 आदि को टक्कर देगी।
<p>The post Maruti जल्द ला रही है Grand Vitara को 7 सीटर सेगमेंट में, स्पोर्टी लुक में 20 से ज्यादा फीचर्स और AWD सिस्टम first appeared on Gramin Media.</p>