XUV700 को 440 वाल्ट का झटका देने जल्द आ रही Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV कमाल फीचर्स से जल्द मचाएंगी धमाल। टोयोटा किर्लोस्कर मोटर कथित तौर पर एक नई एसयूवी लॉन्च करने पर विचार कर रही है, जो कोरोला क्रॉस पर बेस्ड होगी। हालांकि, यह अपने डोनर सिबलिंग से लंबी होगी और 7-सीट कॉन्फ़िगरेशन के साथ आएगी। कीमत और पोजिशनिंग के मामले में टोयोटा की नई एसयूवी Mahindra XUV700, Hyundai Tucson, Hyundai Alcazar और Jeep Meridian जैसी कारों को टक्कर देगी। इस नई 7 सीटर का लुक बेहतरीन और फीचर्स बड़े जबरदस्त होंगे। अब आइए जानते हैं इस एसयूवी की खूबियां…
नई टोयोटा कोरोला क्रॉस 7 सीटर एसयूवी टीएनजीए सी प्लेटफॉर्म बेस्ड होगी। इसका यूज इनोवा हाइक्रॉस में भी किया गया है। इसमें FWD और AWD सिस्टम ऑफर (ऑप्शनल) करेगी। प्लेटफॉर्म के अलावा, नई टोयोटा 7-सीटर एसयूवी थ्रो-रो एमपीवी के साथ फीचर्स और पावरट्रेन साझा करेगी। यह इलेक्ट्रिकली ऑपरेटेड टेलगेट के साथ आ सकती है। इसमें फ्लैट फोल्डेबल सीट्स भी हो सकती हैं। इस एसयूवी में इनोवा हाइक्रॉस जैसा पावरट्रेन भी मिलने की उम्मीद है। बता दे की ग्लोबल मॉडल Corolla Cross SUV 5 सीटर में 2,640mm का व्हीलबेस मिलता है।
यह भी पढ़े :- नए रंग-रूप में आई TVS की सस्ती बाइक ने लहराया परचम, देखती रह गईं Honda-Bajaj प्रीमियम फीचर्स के साथ कीमत भी इतनी
इसके फ्रंट में नए डिज़ाइन की ग्रिल, हेडलैंप और बम्पर देखने को मिल सकते हैं। कहा जा रहा है कि 7 सीटर में करीब 150 mm तक यह बढ़ सकता है। इस SUV में फ्लेक्सिबल सीटें होंगी और इनके रियर सीट्स को फोल्ड करके बूट स्पेस को बेहतर बनाया जा सकेगा। इसमें तीसरी रो के लिए यात्रियों को प्रवेश/निकास को आसान बनाने की कोशिश रही, इसके लिए कार निर्माता की ओर से कोरोला क्रॉस की तुलना में इसमें लंबे रियर डोर दिए जा सकते हैं। इसके सी और डी पिलर में कुछ बदलाव देखने को मिल सकते हैं।
XUV700 को 440 वाल्ट का झटका देने जल्द आ रही Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV कमाल फीचर्स से जल्द मचाएंगी धमाल
XUV700 को 440 वाल्ट का झटका देने जल्द आ रही Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV कमाल फीचर्स से जल्द मचाएंगी धमाल। इसके साथ ही इस एसयूवी में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल सकता है। ऐसा ही इंजन नई इनोवा हाइक्रॉस में भी होता है। Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV को Innova Hycross वाले 2.0L, 4-सिलेंडर एटकिंसन साइकिल और 2.0L पेट्रोल इंजन ऑप्शन के साथ पेश किया जा सकता है। पहले वाले सेटअप के साथ ई-ड्राइव ट्रांसमिशन मिलता है, यह 184bhp कम्बाइंड पावर देता है जबकि बाद वाला CVT गियरबॉक्स के साथ 172bhp पावर और 205Nm टार्क जनरेट करता है. दोनों FWD (फ्रंट-व्हील ड्राइव) सिस्टम के साथ आते हैं।
यह भी पढ़े :- Best Mileage Scooter : इस बेस्ट सेलिंग स्कूटर माइलेज के मामले में गाड़े झंडे कीमत भी और फीचर्स भर-भर कर
XUV700 को 440 वाल्ट का झटका देने जल्द आ रही Toyota Corolla Cross 7-सीटर SUV कमाल फीचर्स से जल्द मचाएंगी धमाल। नई कोरोला क्रॉस 7-सीटर कुछ बदलावों के साथ आ सकती है जो इसे इसके मेन मॉडल से अलग लुक देगी। इसमें ग्राहकों को प्लास्टिक बम्पर, ग्रिल और हेडलाइट्स में बदलाव दिख सकते हैं। इस SUV में टोयोटा की सेल्फ चार्जिंग स्ट्रॉन्ग हाइब्रिड टेक्नॉलजी देखने को मिलेगी। फीचर्स की बात करें तो इस न्यू लॉन्च मिडसाइज SUV में स्टाइलिश डिजाइन, ऑल एलईडी लाइट सेटअप के साथ आज के जमाने के सभी जरूरी फीचर्स मौजूद होंगे।