घर बनाने का अधूरा सपना अब होगा पूरा, सरिया सीमेंट के दामो ने एकदम से बदले वक्त और जस्बात, जानिए आज के तजा भाव वर्तमान समय काफी बहुत ही महंगाई का समय चल रहा है। इस समय हर चीज के दामों में दिन प्रतिदिन बढ़ोत्तरी होती चली जा रही है। हर व्यक्ति का एक बहुत ही सुंदर सपना होता है कि वह अपने जीवन काल में एक सुंदर सा और अच्छा सपनों जैसा घर बनवाये। इसी के लिए व्यक्ति दिन-रात एक करते हुये खूब काम करने की मेहनत करता है। बता दें कि घर, मकान बनाने में भी अनेक प्रकार की सामग्रियों को जुटाना पड़ता है। ईटा ,रेत ,गिट्टी , सरिया ,सीमेंट आदि के भाव में जरा भी परिवर्तन आने पर उसका बजट बिगड़ जाता है। वर्तमान समय में सरिया और सीमेंट के दामों में काफी गिरावट देखने को मिली है। इसी के चलते सरिया और सीमेंट के दाम सामान्य स्थिति पर आ गये हैं।
यह भी पढ़े- TATA Punch को मिट्टी में मिला देगी Hyundai की न्यू SUV, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ मॉडर्न लुक, माइलेज में निकली Alto से आगे
सरिया सीमेंट के दामों ने एक दम से बदले वक्त और जस्बात
सरिया घर की मजबूती के लिए सबसे जरूरी चीजों में से एक है। इसकी कीमतें अक्सर बदलती रहती हैं। आज आपको जो रेट मिल रहा है, उसकी कीमत कल बढ़ सकती है। लेकिन इसका सीधा असर आपके बजट पर पड़ता है। ऐसे में आपको घर का काम शुरू करने से पहले अपने स्थानीय बाजार में कीमतों की जानकारी हासिल कर लेनी चाहिए। आज के समय में मार्केट में कई प्रकार का सरिया उपलब्ध है जिसके अलग अलग भाव है। प्रति क्विंटल के भाव। अब घर की नीव को मिलेंगी बेजोड़ मजबूती,हिमालय की चोटी से नीचे गिरे सरिया सीमेंट के दाम देखे नए रेट।
यह भी पढ़े- डांस करते समय उड़ी नोरा फतेही की ड्रेस, भरी महफिल में दिख गया सब कुछ हुई ऊप्स मोमेंट का शिकार, देखे वीडियो
जानिए सरिया के नये ताजा दामों के बारे में
Mumbai Maharashtra ₹55,000
Delhi Delhi ₹54900
Bangalore Karnataka ₹53500
Hyderabad Telangana ₹53000
Ahmedabad Gujarat ₹54700
Chennai Telangana ₹54500
Kolkata West Bengal ₹51000
Indore Madhya Pradesh ₹55400
Kanpur Uttar Pradesh ₹56000
जानिए सीमेंट के ताजा दामों के बारे में
सीमेंट के नए रेट (New cement rate) भवन निर्माण सामग्री सीमेंट Cement की कीमतों में भी भारी गिरावट आई है, पिछले कुछ दिनों में कीमतें 20 रुपये से 60 रुपये प्रति बोरी तक गिर गई हैं। पहले 400 रुपये बोरी तक पहुंचने वाला सीमेंट अब 350 से 365 रुपये बोरी पर मिल रहा है.सीमेंट और सरिया के दाम में गिरावट से लोगों को राहत मिली है.
<p>The post घर बनाने का अधूरा सपना अब होगा पूरा, सरिया-सीमेंट के दामो ने एकदम से बदले वक्त और जस्बात, जानिए आज के तजा भाव first appeared on Gramin Media.</p>