Hero Splendor Plus के न्यू लुक ने मचाई तबाही इस अवतार को देखने के लिए शोरूम की जगह फैक्ट्री में लगी लोगो की कतार देखे फीचर्स टू-व्हीलर कंपनी भारतीय मार्केट में दिग्गज कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक स्प्लेंडर प्लस को एक नए कलर (Silver Nexus Blue) में मार्केट में लॉन्च कर दिया है। इस कंप्यूटर बाइक की शोरूम में कीमत करीब 70,658 रुपये है। इस नए कलर विकल्प के शामिल होने के बाद अब यह नई बाइक टोटल 6 कलर में सेल के लिए उपलब्ध है।
यह भी पढ़े :- Mahindra Marazzo Stock Clear Sale ये 7 सीटर को जमकर खरीद रहे लोग, जल्द बंद होने वाली ये 7 सीटर कार
सबसे ज्यादा बिकने वाली Hero Splendor Plus बाइक
बता दें कि Hero Splendor Plus देश की सबसे अधिक बिकने वाली बाइक में एक है। इसमें अब हैवी ग्रे विद ग्रीन, ब्लैक विद सिल्वर, मैट शील्ड गोल्ड, ब्लैक विद स्पोर्ट्स रेड, ब्लैक विद पर्पल, सिल्वर नेक्सस ब्लू जैसे 6 कलर के ऑप्शन उपलब्ध हैं। इस बाइक में कलर के अलावा बाकी सब कुछ पहले जैसा है। भारत में इस बाइक की तकरीबन 2.5 लाख ईकाई की हर महीने सेलिंग होती हैं।
Hero Splendor Plus के न्यू लुक ने मचाई तबाही इस अवतार को देखने के लिए शोरूम की जगह फैक्ट्री में लगी लोगो की कतार देखे फीचर्स
हीरो स्प्लेंडर प्लस इंजन Hero Splendor Plus engine
वहीं Hero Splendor Plus के इंजन की बात करें तो इस बाइक में 97.2 सीसी का सिंगल सिलेंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड, एयर-कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8,000rpm पर 7.9 bhp की पावर और 6,000rpm पर 8.05nm का पीक टार्क पैदा करता है। इस बाइक को i3S आइडल स्टार्ट/स्टॉप सिस्टम के साथ 4 स्पीज मैनुअल गियरबॉक्स से लैस किया गया है।
हीरो स्प्लेंडर प्लस के फीचर्स Hero Splendor Plus features
Hero Splendor Plus के फीचर्स की बात करें तो इसके दोनों पहियों में ड्रम ब्रेक मिलता है, इसके साथ ही Hero Splendor Plus को एक इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम से भी जोड़ा गया है। इस बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और डुअल स्प्रिंग-लोडेड रीयर शॉकर दिए गए हैं।
Hero Splendor Plus के न्यू लुक ने मचाई तबाही इस अवतार को देखने के लिए शोरूम की जगह फैक्ट्री में लगी लोगो की कतार देखे फीचर्स
यह भी पढ़े:- 20 हजार रूपये से भी कम में ख़रीदे Hero Hf Deluxe की शानदार बाइक, लुक और फीचर्स में देगी हौंडा को मात
हीरो स्प्लेंडर प्लस कीमत Hero Splendor Plus Price
इसके बाद Hero Splendor Plus की कीमत की बात करें तो इसकी शुरुआती कीमत 70,658 रुपये है जबकि इसका हाई एंड वैरिएंट की कीमत तकरीबन 72,978 रुपये है। हाल ही में कंपनी के द्वारा इस बाइक के हाई टेक वर्जन Hero Splendor XTEC के रुप में पेश किया गया था।
Hero Splendor Plus के न्यू लुक ने मचाई तबाही इस अवतार को देखने के लिए शोरूम की जगह फैक्ट्री में लगी लोगो की कतार देखे फीचर्स