August में दिखेगा फिल्म ग़दर 2 का भौकाल कई बदलावो के साथ,अमरीश पूरी की जगह यह एक्टर बनेगे अमीषा के पिता,सनी देओल और अमीषा पटेल फिर एक बार साथ दिखेंगे फिल्म गदर में यह जोड़ी मचाएगी तहलका,खूब पसंद किया जायेगा इनका यह अंदाज देखे !
August में दिखेगा फिल्म ग़दर 2 का भौकाल कई बदलावो के साथ,अमरीश पूरी की जगह यह एक्टर बनेगे अमीषा के पिता
Read Aslo: 49 की उम्र में Malaika Arora का अलग अंदाज छोटी स्कर्ट पहन खुले पैरो को दिखाते हुआ कराया खुल्ल्म खुल्ला फोटोशूट
‘गदर 2’ में तारा सिंह फिर से सीमा पार पाकिस्तान जाएगा, लेकिन इस अपनी पत्नी सकीना नहीं बल्कि अपने बेटे जीते (Jeete) के लिए. ‘गदर 2’ की कहानी 1970 में हुई भारत-पाकिस्तान के बीच की लड़ाई के आसपास घूमती दिखाई देगी. फिल्म में तारा सिंह के बेटे ‘जीते’ यानी उत्कर्ष शर्मा इस बार एक सैनिक के रूप में नजर आएंगे.
21 साल बाद जीते (उत्कर्ष शर्मा) भी काफी बड़े हो गए हैं और फिल्म में इस बार अपने बेटे की जान बचाने के लिए तारा सिंह पाकिस्तान में घुसेगा. इस बार फिल्म में एक नहीं, बल्कि दो-दो विलेन से मुकाबला करता नजर आएगा तारा सिंह. 21 साल पहले जब ‘गदर’ आई थी, तो उसमें अमरीश पुरी विलेन के तौर पर नजर आए थे.
2005 में अमरीश पुरी का निधन हो गया था, इसलिए मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो अब उनकी भूमिका इस बार ‘गदर 2’ में मनीष वाधवा, जो शाहरुख खान की फिल्म ‘पठान’ में निगेटिव रोल में नजर आए थे. वहीं, फिल्म में दूसरे विलेन के रूप में पर्दे पर रोहित चौधरी नजर आएंगे. रोहित चौधरी काफी मशहूर एक्टर हैं, इस वजह से सनी के साथ उनका फाइट देखना दर्शकों के लिए काफी रोचक होगा!