Royal Enfield Hunter 350 Launched: Royal Enfield ने लांच की सबसे सस्ती Adventure bike, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Premium लुक, देखे इसकी कीमत और फीचर्स। रॉयल एनफील्ड ने अपनी नई मोटरसाइकल हंटर 350 की कीमत का खुलासा कर दिया है, जिसमें Hunter 350 Retro variant की कीमत 1,49,900 रुपये, Hunter 350 Metro variant Dapper Series की कीमत 1,63,900 रुपये और Hunter 350 Metro Rebel Variant की कीमत 1,68,900 रुपये (एक्स शोरूम) है।
ये भी पढ़े- नए Sporty लुक में लांच होगी माइलेज की मम्मी Maruti Ertiga, एडवांस फीचर्स के साथ धांसू इंजन, बजट में फिट और माइलेज में हिट
Royal Enfield ने लांच किया सबसे सस्ता वैरिएंट
रॉयल एनफील्ड ने भारत में अपनी नई मोटरसाइकल हंटर 350 लॉन्च कर दी है, जिसकी शुरुआती कीमत 1,49,900 रुपये (एक्स शोरूम) है। बेहतरीन कलर ऑप्शन और 3 ट्रिम लेवल में पेश रोडस्टर बाइक हंटर 350 के टॉप वेरिएंट की कीमत 1.7 लाख रुपये है।
Royal Enfield Hunter 350 की कीमत का हुआ खुलासा
बैंकॉक में रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की कीमत का खुलासा किया गया है और यह मोटरसाइकल खास तौर पर इंडियन मार्केट में टीवीएस मोटर कंपनी और बजाज के साथ ही जावा-येज्दी जैसी कंपनियों की मिड रेंज बाइक्स को कड़ी टक्कर देने के लिए बेहतरीन ऑप्शन के रूप में आ गई है, जिसका निश्चित रूप से आने वाले समय में असर देखने को मिलेगा।
Royal Enfield Hunter 350 के कलर ऑप्शन
ये सभी एक्स शोरूम चेन्नै प्राइस हैं। हंटर 350 रेट्रो वेरिएंट्स को फैक्ट्री ब्लैक और फैक्ट्री सिल्वर जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। वहीं, हंटर 350 मेट्रो डैपर सीरीज को डैपर वाइट, डैपर ऐश और डैपर ग्रे जैसे कलर ऑप्शन में पेश किया गया है। हंटर 350 मेट्रो रेबेल को रेबेल ब्लैक, रेबेल ब्लू और रेबेल रेड जैसे कलर के साथ पेश किया गया है।
Royal Enfield Hunter 350 का धांसू इंजन
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 को ‘J’ प्लैटफॉर्म पर तैयार किया गया है, जिसपर नई क्लासिक 350 और मीटियॉर 350 जैसी मोटरसाइकल बेस्ड है। हंटर 350 में 349cc का सिंगल सिलिंडर इंजन लगा है, जो कि 20.2 बीएचपी की पावर और 27 न्यूटन मीटर टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। हंटर 350 को 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है।
ये भी पढ़े- MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोड़े की पत्नी है हद से भी ज्यादा खूबसूरत, देखे तस्वीरें
Royal Enfield Hunter 350 का डैशिंग लुक और फीचर्स
हंटर 350 के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें राउंड शेप हेडलैंप, एलईडी टेललैंप, राउंड शेप इंडिकेटर, सिंगल पीस सीट, प्लास्टिक साइड बॉक्स, टियरड्रॉप शेप फ्यूल टैंक, डुअल चैनल एबीएस, 17 इंच की स्पोक अलॉय व्हील, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क्स और रियर मोनोशॉक के साथ ही ट्रिपर नैविगेशन जैसे फीचर्स हैं।
Royal Enfield Hunter 350 के सभी वैरिएंट्स की कीमत
रॉयल एनफील्ड हंटर 350 की प्राइस और वेरिएंट्स के बारे में बात करें तो Hunter 350 Retro variant की कीमत 1,49,900 रुपये है। वहीं, Hunter 350 Metro variant Dapper Series की कीमत 1,63,900 रुपये है। टॉप वेरिएंट्स में Hunter 350 Metro Rebel Variant की कीमत 1,68,900 रुपये है।
<p>The post Royal Enfield ने लांच की सबसे सस्ती Adventure bike, लल्लनटॉप फीचर्स के साथ Premium लुक, देखे इसकी कीमत और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>