पाकिस्तान को भी अपने पड़ोसी देश अफगानिस्तान की मार झेलनी पड़ रही है. यहां के तालिबानी शासन ने सीमा पर ही पाकिस्तान को अनाज, सब्जी और फलों की आपूर्ति बंद कर दी है। कम से कम 6000 ऐसे ट्रक आवश्यक सामान लेकर अफगानिस्तान से पाकिस्तान तक तोरखम सीमा पर फंसे हुए हैं। अगर ट्रक सही समय पर पाकिस्तान नहीं पहुंचा तो इससे कई हिस्सों में दिक्कत हो सकती है और ट्रक में लदा अनाज, फल और सब्जियां भी खराब हो सकती हैं.
अफगानिस्तान की कार्यवाहक तालिबान सरकार ने पाकिस्तान के साथ तनाव के चलते रविवार को तोरखम सीमा के फाटकों को बंद कर दिया था। यह पारगमन मार्ग मुख्य रूप से इस्लामाबाद और काबुल के बीच यातायात और व्यापार के लिए उपयोग किया जाता है। दोनों ओर से सीमा खोलने को लेकर बातचीत चल रही है, लेकिन तीन दिन बीत जाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं हो सका है.
बॉर्डर पर 6000 ट्रकों की लंबी लाइन
तोरखान सीमा बंद होने से न केवल पाकिस्तानी व्यापारियों बल्कि अफगान व्यापारियों को भी भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है। हर दिन अनाज और अन्य सामानों से लदे सैकड़ों ट्रक एक दूसरे के देश में आते हैं और तोरखान को इसका मुख्य मार्ग माना जाता है। सीमा बंद होने के कारण दोनों ओर ट्रकों की लंबी कतारें हैं। रविवार से यहां 6000 ट्रकों की लंबी कतार लग गई है।
हैरानी की बात यह है कि अफगानिस्तान आवश्यक वस्तुओं के लिए भी पाकिस्तान पर निर्भर है। पाकिस्तान-अफगानिस्तान जॉइंट चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के निदेशक जिया-उल हक ने कहा कि रोजाना सब्जियों या फलों की आपूर्ति करने वाले व्यापारियों को भारी नुकसान हो रहा है.
पाकिस्तान ने बातचीत के लिए दो कदम आगे बढ़ाए
पाकिस्तानी मीडिया की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान इस मुद्दे पर दो कदम आगे बढ़कर बातचीत के लिए तैयार है। पाकिस्तान कह रहा है कि तालिबान ने अपनी मर्जी से एकतरफा फैसला लिया और सीमा को बंद कर दिया। ऐसे में उन्हें भी सीमा खोलने पर बातचीत के लिए आगे आना चाहिए।
पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा पर फायरिंग
उल्लेखनीय है कि सोमवार को दोनों देशों की सेनाओं के बीच गोलीबारी हुई थी. इसके बाद दोनों देशों ने अपनी-अपनी सीमाओं पर बड़ी संख्या में सुरक्षा बल तैनात कर दिए। तनाव कम करने के लिए पाकिस्तान ने अपनी सीमा पर सुरक्षा बलों की संख्या कम कर दी है। उधर, पाकिस्तान के इस फैसले के बाद अफगानिस्तान ने भी सीमा से सुरक्षा बलों को कम कर दिया, जिसे पाकिस्तान ने एक सकारात्मक संकेत माना है।