KTM Lovers की बेहद खास बनी पॉपुलर स्पोर्टी बाइक Tvs Raider,देखे स्मार्ट लुक एंड फीचर्स, Tvs rider का स्पोर्टी लुक देखते ही भूल जाओगे मार्केट की सभी बाइक्स,आइये हम आपको स्पोर्टी बाइक Tvs Raider की सभी डिटेल बताते है कीमत से लेकर क़्वालिटी तक!
KTM Lovers की बेहद खास बनी पॉपुलर स्पोर्टी बाइक Tvs Raider,देखे स्मार्ट लुक एंड फीचर्स
Read Also: 6.7 इंच डिस्प्ले और 8Gb RAM वाले Vivo के तगड़े स्मार्टफोन के आगे Oppo और Nokia के उड़े होश
TVS Raider 125 का Look
TVS राइडर 125 बाइक में 5-इंच के TFT कंसोल से एक्सक्लूसिव मोबाइल एप के जरिए बाइक चालक को मोटरसाइकिल से जोड़ता हुआ देखने को मिलता है । TVS Raider 125 बाइक में नया ब्लूटूथ इनेबल्ड सिस्टम राइडर्स को उनकी राइडिंग स्टाइल के बारे में ज्यादा जानने में मदद करने के लिए राइडिंग एनालिटिक्स की एक रेंज देने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक में बेहतरीन लुक देखने को मिलता है।
TVS Raider 125 के Luxury Features
फीचर्स की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में वॉयस और नेविगेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल फीचर, इमेज ट्रांसफर ऑप्शन और राइड रिपोर्ट जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही TVS Raider 125 में सेफ्टी फीचर के तौर पर साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी शामिल किया गया है। TVS Raider 125 बाइक में अपडेटेड फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
KTM Lovers की बेहद खास बनी पॉपुलर स्पोर्टी बाइक Tvs Raider,देखे स्मार्ट लुक एंड फीचर्स
TVS Raider 125 का Engen
इंजन की बात की जाये तो टीवीएस Raider 125 बाइक में 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएसपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखनेको मिल सकता है। TVS Raider 125 बाइक में ईको और पावर दो राइडिंग मोड्स देखने को मिल सकते है।