भारत की एक ऐसी जगह जहाँ आलू प्याज के भाव मिलता है काजू, झोला भर भरकर ले जाते है लोग। कोई भी हलवा हो या खीर या फिर कोई सब्जी, थोड़े से काजू किसी भी व्यंजन की सजावट के साथ साथ स्वाद को भी दुगना कर देता है। हालांकि, इस काजू की कीमत काफी ज्यादा है, जिस वजह से मिडल क्लास लोगों की जेबें इसे खरीदने पर हल्की हो जाती है। प्रति किलो काजू की कीमत 700 रूपये के नीचे शुरू ही नहीं होती ।
ये भी पढ़े- अंजलि अरोड़ा के शार्ट ड्रेस वाले वीडियो ने सोशल मीडिया पर मचाई सनसनी, जो नहीं दिखना था वो भी दिख गया, देखे वायरल वीडियो
मात्र 30 से 40 रूपये किलो मिलता है काजू
हालांकि, हमारे देश भारत में एक ऐसी जगह है, जहां काजू आलू-प्याज के भाव में बिकता हैं। जी हां इस जगह पर काजू आपको आराम से तीस से चालीस रूपये किलो की दर पर मिल जायेंगे। आप सोच रहे होंगे कि आखिर ये जगह है कौन सी, तो हम आपको बता दें कि झारखंड वो जगह है, जहां काजू काफी सस्ते दामों में मिल जाते हैं। अगर हम बात करे आज काजू के दाम 700-800 रूपये किलो है अगर और अभी अच्छा खरीदोगे तो और भी ज्यादा दाम है। हम आपको ऐसी जगह बताते है जहा सब्जियों के भाव में काजू मिलता है आइये जानते है उस जगह के बारे में….
झारखण्ड दुनिया में काजू का सबसे बड़ा उत्पादक राज्य है
भारत 2013 में 1.01 मिलियन हेक्टेयर क्षेत्र में खेती और 0.75 मिलियन टन उत्पादन के साथ दुनिया में कच्चे काजू का सबसे बड़ा उत्पादक है। झारखंड में काजू के उत्पादन के लिए 12 हेक्टेयर भूमि का उपयोग किया जाता है और इसके परिणामस्वरूप 5 टन काजू का उत्पाद होता है। राज्य के पूर्व और पश्चिम सिंहभूम, सरायकेला, जामताड़ा, पाकुड़, दुमका, और देवघर में काजू की खेती जम कर की जाती है, जिस वजह से यहां काजू इतने सस्ते मिलते हैं। दुनिया में सबसे सस्ता काजू यही पर मिलता है, जिसकी वजह से काजू की सबसे ज्यादा मांग यही से होती है और साथ में सबसे ज्यादा काजू की खेती करने वाला राज्य है झारखण्ड।
सड़क के बाजू में लोग आलू प्याज के भाव बेचते है काजू
झारकंढ के जामताड़ा में लोग सड़कों के किनारे काजू ऐसे बेचते हैं, मानों आलू-प्याज बेच रहे हों। अकेले जामताड़ा में जामताड़ा के नाला गांव में करीब 50 एकड़ जमीन पर काजू की खेती की जाती है। यहां तक कि इस शहर का नाम काजू नगरी तक पड़ चुका है। लोग सड़क किनारे दुकान लगाकर 30-40 रूपये किलो बेचते है काजू। जामताड़ा में काजू के बड़े-बड़े बागान हैं और यहां के किसान काफी कम कीमतों पर काजू बेचते हैं। झारखंड की जलवायु और मिट्टी काजू की खेती के लिए काफी अच्छी मानी जाती है। साल 1990 से यहां काजू की खेती होती आ रही है।
ये भी पढ़े- MBA चायवाला के नाम से मशहूर प्रफुल बिल्लोड़े की पत्नी है हद से भी ज्यादा खूबसूरत, देखे तस्वीरें
यहाँ से खरीदकर व्यापारी दूसरी जगह दोगुने दाम पर बेचते है
यहां काजू सस्ता मिलने की वजह से आस-पास के राज्यों से भी व्यापारी थोक में यहां से काजू खरीद कर ले जाते हैं और अपने राज्य में दुगने दामों पर बेचते हैं। दरअसल, इस इलाके में कोई प्रोसेसिंग प्लांट नहीं था। इसलिए यहां किसान फलों से काजू नहीं निकाल पाये। वहीं, आस-पास के राज्यों के लोगों को खबर मिली, तो वे यहां से काजू के फल खरीद कर ले जाने लगे।
<p>The post भारत की एक ऐसी जगह जहाँ आलू प्याज के भाव मिलता है काजू, झोला भर भरकर ले जाते है लोग first appeared on Gramin Media.</p>