इंडियन मार्केट में iphone 14 के बाद अब iphone 15 का इंतजार शुरू हो चूका है। इस बीच अब 2023 मे लॉन्च होने वाले iPhone 15 की तस्वीरें लीक होने लगी हैं। लॉन्चिंग से पहले लोग इसे खूब पसंद कर रहे हैं। और इसके पेश होने के बाद खरीददारी करने के लिए बेताब हुए जा रहे हैं। इसमें आपको कई बेहतरीन से भी और अधिक बेहतरीन फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Iphone 15 Pro का चौकस डिजाइन ने सबको किया हैरान,इसमें मिलेगा USB-C पोर्ट,चलाने में आएगा मज़ा
Read Also: 108MP का धांसू कैमरा साथ में 6000mAh की पॉवरफुल बैटरी,Oppo का चमचमाता 5G स्मार्टफोन
Apple iPhone 15 Pro के बारे में कई जानकारी लीक हुई है। जिसके अब CAD रेंडर ऑनलाइन सामने आए, जो Apple कंपनी के अगले फ्लैगशिप स्मार्टफोन के डिजाइन और फीचर्स में कई बड़े बदलाव दिखाते हैं। हालांकि इस बार फोन में कुछ ऐसा भी देखने को मिल रहा है, जिसे देखने के बाद आपके चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान आ जाएगी। जी हां, दरअसल, आपको इस फोन में USB-C पोर्ट और टाइटेनियम डिजाइन देखने को मिल सकता है। जो इसे काफी खास बनाती है।
Iphone 15 Pro का चौकस डिजाइन ने सबको किया हैरान,इसमें मिलेगा USB-C पोर्ट,चलाने में आएगा मज़ा
नए iPhone 15 Pro का टाइटेनियम डिजाइन
ट्विटर पर Unknownz21 नाम के यूजर ने अपने अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है। यूजर ने फोन के नीचे वाले हिस्से को दिखाया है। इस आईफोन के बीच में USB-C पोर्ट नजर आ रहा है। उसके पास दो स्क्रू नजर आ रहे हैं, इसके साथ स्पीकर ग्रिल्स भी नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, USB-C में ट्रांसजिशन के साथ, Apple E75 लाइटनिंग कंट्रोलर को E85 पोर्ट कंट्रोलर से बदलना चाहता है।
नए iPhone 15 Pro में दिखा USB-C पोर्ट
आपको जानकारी के लिए बता दें कि यूरोपियन यूनियन ने एक नया नियम लागू किया है। जिसके अनुसार, हर मोबाइल कंपनी को अपने डिवाइस में USB-C पोर्ट देना होगा। इस नियम के बाद Apple ने भी अपने आने वाले आईफोन्स में टाइप-सी पोर्ट लाने की प्लानिंग में लगा हुआ है। अफवाहें के मुताबिक, आईफोन 15 सीरीज के फोन सबसे पहले नए चार्जिंग टाइप सी पोर्ट के साथ आएंगे।
इसके अलावा फोन में टाइटेनियम डिजाइन की एक झलक दिखती है। Apple इस साल iPhone 15 प्रो सीरीज के लिए स्टेनलेस स्टील से टाइटेनियम का इस्तेमाल करने की प्लानिंग बना रहा है। मतलब आईफोन 15 प्रो में मौजूदा ग्लॉसी स्टेनलेस-स्टील लुक के बजाय ऐप्पल वॉच अल्ट्रा के समान मैट फिनिश हो सकता है। इसका मतलब है कि फोन कीमत के मामले में थोड़ा सा महंगा हो सकता है लेकिन फीचर आपको एकदम नए और लेटेस्ट देखने को मिलेंगे।
इसके अलावा हम आपको बताते कि इस समय ई-कॉमर्स वेबसाइट फ्लिपकार्ट और अमेजन पर कई स्मार्टफोंस पर भारी छूट दी जा रही है। इनमें से आईफोन भी इस लिस्ट में शामिल है, जहां पर iphones के कई मॉडल्स पर धमाकेदार भारी डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। इसके बाद आप इन फोन्स को इनकी असल कीमत से भी कम दाम में खरीद कर इस्तेमाल कर सकते हैं। अगर आप आईफोन खरीदने की तलाश पर है तो यह मौका आपके लिए सबसे बेस्ट साबित हो सकता है।