DAP Urea के दामों में हुए बदलाव को जाने एक क्लिक पर,दाम से लेकर क़्वालिटी तक खाद के दामों में हुए बदलाव के चलते किसानो की हुई बल्ले-बल्ले देखे दामों के बदलाव के साथ सब्सिडी मिलने की किसानो की ख़ुशी,आइए आपको बताये DAP यूरिया के नए दामों के बारे में!
DAP Urea के दामों में हुए बदलाव को जाने एक क्लिक पर,दाम से लेकर क़्वालिटी तक
Read Also: Sariya Cement में आई भारी गिरावट के चलते अब कच्चे घरो में रहने की झंझट हुई खत्म,जल्द बनाये सपनो का महल
केंद्र सरकार द्वारा Urea की कीमत निश्चित कर दी गई है। Urea एवं अन्य उर्वरकों के दाम को लेकर सरकार ने किसानों को राहत प्रदान की है हालांकि यह राहत कालाबाजारी के कारण ना के बराबर है क्योंकि सरकार द्वारा नाम पर किसानों को उर्वरक उपलब्ध नहीं हो पाता है मजबूरन किसानों को ऊंचे दाम में कालाबाजारी और से खाद खरीदना पड़ता है। यूरिया, DAP और NPK के नए भाव यह है।भारतीय कंपनी इफको (IFFCO) ने इस खरीफ सीजन के लिए खाद और उर्वरकों की नए भाव जारी किए है।
देखे सब्सिडी के साथ मिलने वाले खाद के रेट
UREA– 266.50 रुपए प्रति बैग (45Kg)
DAP– 1,350 रुपए प्रति बैग (50Kg)
NPK– 1,470 रुपए प्रति बैग (50Kg)
MOP– 1,700 रुपए प्रति बैग (50Kg)
DAP Urea के दामों में हुए बदलाव को जाने एक क्लिक पर,दाम से लेकर क़्वालिटी तक
बिना सब्सिडी के खाद के दाम
यूरिया- 2,450 रुपए प्रति बोरी (45Kg)
NPK- 3,291 रुपए प्रति बोरी (50Kg)
MOP- 2,654 रुपए प्रति बोरी (50 Kg)
DAP- 4,073 रूपये प्रति बोरी (50Kg)
ये रहे हाल फिलहाल के खाद के रेट
IFFCO के अधिकारियों ने बताया है कि इस वर्ष शुरुआत में डेमोक्रेटिक एक्शन के कारण DAP खाद की कीमतों को सही तरह से नहीं बताया गया. पहले 1200 रुपये बोरी के हिसाब से दिए गए. फिर इसके बाद 1700 रुपये बोरी के हिसाब से और उसके बाद फिर 1900 रुपये बोरी के हिसाब दिए गए. इन सब को देखते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसान भाइयों पर DAP खाद की कीमतों को लेकर कोई भी बोझ ना पड़े!