Maruti Suzuki ALTO 800 : Maruti ला रही Alto का Next Generation मॉडल, Luxury लुक के साथ दमदार माइलेज और लाजवाब फीचर्स उड़ाएंगे सबके होश। मिडिल क्लास की फैमिली में इस गाड़ी को सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. देश में अगर कम कीमत में ज्यादा माइलेज देने वाली कार अगर कोई सबसे ज्यादा बिकती है तो वह यही मारुति अल्टो 800 ही है। मारुती सूजुज़्की Alto में दमदार फीचर्स के साथ डैशिंग लुक भी दिया गया है।
मारुति सुजुकी Alto में शानदार लुक दिया है
Maruti Suzuki Alto 800 में नए बदलाव देखने को मिलते है। Maruti Suzuki Alto में नए डिजाइन का बंपर और साइड फेंडर भी दिया गया है। मारुती Alto के डेशबोर्ड और सीटों दोनों को ड्युल टोन कलर थीम दी गई है। नई Maruti Suzuki ALto कार में एक ब्लू टूथ से लैस स्मार्ट प्ले डॉक दिया गया है। Maruti Suzuki में स्मार्ट फोन को लगाकर उसे कार के टचस्क्रीन की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। मारुती सुजुकी ALTO में बेहतरीन लुक भी दिया गया है।
ये भी पढ़िए – Luxury लुक में Innova की नाक में दम करने आ रही Tata Safari, एडवांस फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ मार्केट पर करेंगी राज
मारुति सुजुकी Alto के हियरटेक प्लेटफार्म की जानकारी
मरुति Suzuki ALTO के रियर डिज़ाइन को पूरी तरह से बदल दिया गया है। मारुती सुजुकी आल्टो में रेक्टेंगुलर टेल-लाइट्स, नए बंपर और एक बड़े टेलगेट के साथ आती है। इतना ही नहीं नई ऑल्टो हल्के हियरटेक प्लेटफार्म पर आधारित होगी। Maruti Suzuki Alto कार बेहद सारे फीचर्स और दूसरे पार्ट्स एस-प्रेसो के साथ साझा कर सकती है। मारुती सुजुकी ALTO के जबरदस्त फीचर्स और इंजन की जानकारी।
मारुति सुजुकी Alto के पॉवरफुल इंजन की डिटेल्स
इंजन की बात की जाये तो नई मारुती सुजुकी Alto 800 के दमदार और पावरफुल इंजन देखने को मिल सकता है। Maruti Suzuki आल्टो में 796 CC का F8D 3 सिलिंडर इंजन दिया जा सकता है। यह इंजन 47 bhp की अधिकतम पावर और 69 NM पीक टॉर्क जेनरेट कर्म में सक्षम है। Maruti ALTO 800 में 34.08 kmpl तक माइलेज देने में सक्षम है।
ये भी पढ़िए – टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ TVS Raider 125 मार्केट में मचा रही भूचाल, कम कीमत में Sporty लुक और दमदार माइलेज से Shine को देंगी मात
मारुति सुजुकी Alto के स्टैंडर्ड फीचर्स की जानकारी
फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Alto 800 कार में स्टैंडर्ड सेफ्टी फीचर्स दिए जा सकते है। मारुती सुजुकी Alto में ड्राइवर ड्यूल एयरबैग , एबीएस और ईबीडी, रियर पार्किंग सेंसर, ड्राइवर और को-ड्राइवर सीट बेल्ट रिमाइंडर अलर्ट सिस्टम के साथ ही स्पीड अलर्ट सिस्टम और कीलेस एंट्री जैसे तगड़े फीचर्स देखने को मिल सकते है।