Bajaj Pulsar N160: लांच हुई Bajaj की सांड लुक वाली Pulsar N160, पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज, कम कीमत में मिल रहे 3 राइडिंग मोड और स्मार्ट फीचर्स। Bajaj Pulsar N160 डिजाइन के मामले में पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. बाइक में पहली बार डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
ये भी पढ़े- बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे…
Pulsar N160 की कीमत और कब हुई लांच
बजाज ऑटो ने भारतीय बाजार में नई पल्सर एन160 (Pulsar N160) लॉन्च कर दी है. यह 160cc नेकेड स्ट्रीट-फाइटर क्वार्टर-लीटर पल्सर मोटरसाइकिलों के साथ अपने प्लेटफॉर्म और फीचर्स को शेयर करती है. ऑल-न्यू बजाज पल्सर N160 को भारत में सिंगल-चैनल ABS वेरिएंट के लिए 1.22 लाख रुपये और डुअल-चैनल ABS वैरिएंट के लिए 1.27 लाख रुपये में लॉन्च किया गया है. ये सभी कीमतें एक्स-शोरूम हैं.
Pulsar N160 का लुक और डिज़ाइन
डिजाइन के मामले में यह पूरी तरह से Pulsar N250 जैसी ही दिखती है. मोटरसाइकिल में ट्विन एलईडी डीआरएल के साथ प्रोजेक्टर हेडलैंप, शार्प टैंक एक्सटेंशन, इंजन की सेफ्टी के लिए अंडरबेली काउल, स्टब्बी एग्जॉस्ट, मल्टी-स्पोक अलॉय व्हील और एक एलईडी टेल लैंप है. कलर ऑप्शन की बात करें तो सेगमेंट का पहला डुअल-चैनल ABS वेरिएंट सिर्फ ब्रुकलिन ब्लैक शेड में पेश किया गया है.
Pulsar N160 का पावरफुल इंजन
अच्छी बात यह है कि ज्यादा किफायती सिंगल-चैनल ABS मॉडल कुल तीन कलर कैरेबियन ब्लू, रेसिंग रेड और ब्रुकलिन ब्लैक में उपलब्ध होगा. पल्सर N160 में 164.82cc, सिंगल-सिलेंडर, फोर-स्ट्रोक, ऑयल-कूल्ड, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन है. यह इंजन 15.7 bhp की पावर और 14.6 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है. इंजन 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ आता है.
ये भी पढ़े- 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ लांच हुई MG की Luxury SUV, वॉइस कमांड फीचर के साथ Premium लुक, कहा लगे हो चक्कर में…
20 साल पहले लांच हुआ था Pulsar का पहला मॉडल
बजाज ऑटो के प्रेसिडेंट-मोटरसाइकिल सारंग कनाडे ने कहा, “बीस साल पहले लॉन्च हुई पल्सर ने भारत में स्पोर्ट्स-मोटरसाइक्लिंग क्रांति ला दी है. पल्सर 250, अब तक की सबसे बड़ी पल्सर है, जिसे अक्टूबर 2021 में नए प्लेटफॉर्म पर लॉन्च किया गया था. इस बाइक को ग्राहकों से जबरदस्त प्रतिक्रिया मिली है. हम नए प्लेटफॉर्म को 160cc सेगमेंट में विस्तार करने पर खुश हैं. नई पल्सर N160 में रोमांचक राइडिंग के लिए एक बेहतरी बाइक है. यह सही स्ट्रीट राइडिंग अनुभव प्रदान करने के लिए बनाई गई है.”
<p>The post लांच हुई Bajaj की सांड लुक वाली Pulsar N160, पावरफुल इंजन के साथ शानदार माइलेज, कम कीमत में मिल रहे 3 राइडिंग मोड और स्मार्ट फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>