New TVS Raider 125 : टीएफटी स्क्रीन जैसे फीचर्स के साथ TVS Raider 125 मार्केट में मचा रही भूचाल, कम कीमत में Sporty लुक और दमदार माइलेज से Shine को देंगी मात। टीवीएस मोटर कंपनी भारत में अपडेटेड टीवीएस Raider 125 बाइक को लांच किया है। भारतीय बाजार में TVS Raider 125 बाइक में SmartXonnect टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स को शामिल किया गया है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक में बेहतरीन लुक दिया है
TVS राइडर 125 बाइक में 5-इंच के TFT कंसोल से एक्सक्लूसिव मोबाइल एप के जरिए बाइक चालक को मोटरसाइकिल से जोड़ता हुआ देखने को मिलता है । TVS Raider 125 बाइक में नया ब्लूटूथ इनेबल्ड सिस्टम राइडर्स को उनकी राइडिंग स्टाइल के बारे में ज्यादा जानने में मदद करने के लिए राइडिंग एनालिटिक्स की एक रेंज देने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक में बेहतरीन लुक देखने को मिलता है।
ये भी पढ़िए – Creta का मार्केट डाउन करने आ रही Maruti की नई Fronx SUV, रापचिक लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में बरकरार रखेंगी No.1 का ताज
टीवीएस राइडर 125 बाइक के अपडेटेड फीचर्स की जानकारी
फीचर्स की बात की जाये तो TVS Raider 125 बाइक में वॉयस और नेविगेशन असिस्ट, इनकमिंग कॉल फीचर, इमेज ट्रांसफर ऑप्शन और राइड रिपोर्ट जैसे धमाकेदार फीचर्स को शामिल किया जा सकता है। इसके साथ ही TVS Raider 125 में सेफ्टी फीचर के तौर पर साइड-स्टैंड कट-ऑफ स्विच भी शामिल किया गया है। TVS Raider 125 बाइक में अपडेटेड फीचर्स को भी शामिल किया गया है।
टीवीएस राइडर 125 बाइक के सिंगल सिलेंडर इंजन की डिटेल्स
इंजन की बात की जाये तो टीवीएस Raider 125 बाइक में 124.8 सीसी सिंगल-सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाता है। यह इंजन 7,500 आरपीएम पर 11.2 बीएसपी की पावर और 6,000 आरपीएम पर 11.2 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। TVS Raider 125 बाइक के इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स सपोर्ट देखनेको मिल सकता है। TVS Raider 125 बाइक में ईको और पावर दो राइडिंग मोड्स देखने को मिल सकते है।
ये भी पढ़िए – दबंगो की पहली पसंद Mahindra Bolero आ रही Thar वाले लुक में, अमेजिंग फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ महंगी से महंगी SUV को चटाएंगी धूल
टीवीएस राइडर 125 बाइक का इन बाइक्स से होगा मुकाबला
TVS Raider 125 की कीमत की बात करे तो टीवीएस Raider 125 की एक्स-शोरूम कीमत 99,990 रुपये रखी गई है। नई 2022 टीवीएस राइडर 125 दो कलर ऑप्शन- विकेड ब्लैक और फेयरी येलो में देखने को मिलते है। TVS Raider 125 का भारतीय बाजार में हीरो ग्लैमर एक्स्टेक और हौंडा शाइन एसपी से मुकाबला देखने को मिल सकता है।