रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो बाइक की कीमत में लाये घर जानिए ऑफर की डिटेल। देश की सबसे कम कीमत वाली 5 सीटर कार है जिसे लखटकिया के नाम से भी पुकारा जाता है। टाटा मोटर्स ने कुछ सालों पहले नैनो नाम की अपनी एक छोटी कार को लॉन्च किया था। इसे देश की सबसे सस्ती कार के रूप में बाजार में लाया गया था, जिससे एक बाइक खरीदने वाला व्यक्ति भी कार खरीद सके। लेकिन बहुत सुर्खियां बटोरने के बाद भी लोगों ने इसे अधिक पसंद नहीं किया, जिस कारण कुछ सालों बाद कंपनी ने इसका प्रोडक्शन बंद कर दिया था।
अगर आप भी टाटा नैनो को पसंद करते हैं या इसे खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो यहां जान लीजिए टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल्स पर मिलने वाले इन ऑफर्स की डिटेल। टाटा नैनो के सेकंड हैंड मॉडल पर मिलने वाले इन ऑफर्स को अलग अलग ऑनलाइन वेबसाइट से लिया गया है। जिसमें आप जानेंगे आज की बेस्ट डील्स की कंप्लीट डिटेल।
यह भी पढ़े :- ये सस्ती कार बनी आम आदमी की पहली पसंद, माइलेज 33 KM से पार,कीमत Bullet के जितनी
सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला पहला ऑफर
रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो बाइक की कीमत में लाये घर जानिए ऑफर की डिटेल। सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला पहला ऑफर QUIKR वेबसाइट पर मिल रहा है। यहां टाटा नैनो की कीमत 65 हजार रुपये रखी गई है। यहाँ 2016 मॉडल लिस्ट किया है। टाटा नैनो के इस सेकंड हैंड वेरिएंट पर सेलर की तरफ से कोई प्लान नहीं मिलेगा। अब आइये जानते है सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाले दूसरे ऑफर की डिटेल।
सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला दूसरा ऑफर
सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला दूसरा ऑफर DROOM वेबसाइट पर मौजूद है। यहाँ इस कार की कीमत 60 हजार रुपये रखी गई है। यह नैनो का 2015 मॉडल है जिसका रजिस्ट्रेशन उत्तर प्रदेश के नोएडा का है। इस कार को यहां से खरीदने पर फाइनेंस प्लान भी मिल जायेगा। अब आइये जानते है सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाले तीसरे ऑफर की डिटेल।
यह भी पढ़े :- Mahindra XUV 300 झक्कास लुक और धासू फीचर्स के साथ सिर्फ 1 लाख की डाउन पेमेंट देकर लाये घर यहाँ जानिए फाइनेंस प्लान
सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला तीसरा ऑफर
रतन टाटा की ड्रीम कार टाटा नैनो बाइक की कीमत में लाये घर जानिए ऑफर की डिटेल। सेकंड हैंड टाटा नैनो पर मिलने वाला तीसरा ऑफर OLX वेबसाइट पर मिल रहा है।यहाँ टाटा नैनो की कीमत 50 हजार रुपये रखी गई है। यहाँ दिल्ली नंबर वाला 2014 मॉडल लिस्ट किया गया है।इस कार पर सेलर की तरफ से कोई फाइनेंस प्लान या दूसरा ऑफर नहीं मिलेगा।
Note :- सेकंड हैंड टाटा नैनो को खरीदने से पहले मौके पर जाकर उस कार की असली कंडीशन के साथ उसके पेपर्स की जांच भी जरूर कर लें। ऐसा नहीं करने पर डील होने के बाद बाइक में कमी निकलने पर आपको घाटा उठाना पड़ सकता है।