Maruti Suzuki Fronx SUV : Creta का मार्केट डाउन करने आ रही Maruti की नई Fronx SUV, रापचिक लुक और अपडेटेड फीचर्स के साथ मार्केट में बरकरार रखेंगी No.1 का ताज। देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी maruti Suzuki ओर से ऑटो एक्सपो में नई एसयूवी Maruti Fronx को लांच करने जा रही है। Maruti Fronx एसयूवी में स्मार्ट फीचर्स के साथ दमदार माइलेज देखने को मिल सकता है।
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी के रूफ एंड स्पॉयलर की डिटेल्स
Maruti Suzuki Fronx एसयूवी के सभी वैरिएंट्स में स्टैंडर्ड के तौर पर कुछ अपडेटेड फीचर्स देखने को मिल सकते है। Maruti Fronk suv में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, ड्यूल फ्रंट बैग्स, रिवर्स पार्किंग सेंसर, तीन पांइट सीट बेल्ट, इलेक्ट्रिक रियर डिफॉगर, आइसोफिक्स चाइल्ड सीट एंकर, गियर शिफ्ट इंडीकेटर, टिल्ट स्टेयरिंग, की-लैस एंट्री सिस्टम, रियर फोल्डेबल सीट्स, एडजस्टेबल सीट हेडरेस्ट, पावर विंडो, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रूफ एंड स्पॉयलर, स्किड प्लेट, अंडबॉडी क्लैडिंग, रूफ गार्निश, शॉर्क फिन एंटीना, डॅ्यूल टोन इंटीरियर जैसे हाईटेक फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।
ये भी पढ़िए – दबंगो की पहली पसंद Mahindra Bolero आ रही Thar वाले लुक में, अमेजिंग फीचर्स और पॉवरफुल इंजन के साथ महंगी से महंगी SUV को चटाएंगी धूल
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी के नेचुरली एस्पीरेटिड इंजन की जानकारी
Maruti Fronx में इंजन की बात की जाये तो Maruti Fronx एसयूवी में 1.2 लीटर नेचुरली एस्पीरेटिड इंजन को शामिल किया गया है। यह इंजन 89.73 ps की अधिकतम पावर और 113 nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम है। Maruti Fronx एसयूवी के इस इंजन में 5 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक सपोर्ट देखने को मिल सकता है।
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी के पॉवरफुल टर्बो इंजन के बारे में
इसके अलावा Maruti Fronx एसयूवी में 1 लीटर टर्बो इंजन भी देखने को मिल सकता है। यह इंजन 100.06 PS की पावर के साथ 147.6 NM का टॉर्क जेनरेट कर्म ने सक्षम है। Maruti Fronx एसयूवी के इस इंजन में 5 गियर वाले मैनुअल ट्रांसमिशन के अलावा छह गियर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का सपोर्ट भी देखने को मिल सकता है। दोनों ही इंजन के साथ कंपनी आइडल स्टार्ट/स्टॉप फीचर्स शामिल किये जा सकते है।
ये भी पढ़िए – सुपर लुक में आ रही लाखो दिलो की धड़कन Hero Splendor का नया Hightec मॉडल, कम कीमत में मिलेंगे लाजवाब फीचर्स और शानदार माइलेज
मारुति फ्रॉन्क्स एसयूवी में इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल फीचर्स शामिल किये है
स्टैंडर्ड फीचर्स की बात की जाये तो Maruti Fronx एसयूवी में एंटी थेफ्ट सिक्योरिटी सिस्टम, स्मार्टप्ले प्रो इंफोटेनमेंट सिस्टम, Android Auto, Apple Carplay, ऑनबोर्ड वॉयस असिस्टेंट, ओटीए, USB और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, चार स्पीकर, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल और फोल्डेबल ओआरवीएम, स्टेयरिंग व्हील माउंटिड कंट्रोल्स, क्रोम फिनिश ग्रिल, बॉडी कलर्ड ओआरवीएम, रियर पार्सल ट्रे जैसे एडवांस फीचर्स को शामिल किया जा सकता है।