TVS Apache RR 310 Launch Soon: बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे कीमत और फीचर्स। TVS Apache RR 310 बाइक को कंपनी एक बार फिर भारत में लॉन्च करने जा रही है. कई अपडेट्स और नए कलर ऑप्शंस के साथ इसे भारतीय बाजार में उतारा जाएगा. जानते हैं इसके फीचर्स के बारे में.
ये भी पढ़े- 75 से ज्यादा फीचर्स के साथ लांच हुई MG की Luxury SUV, वॉइस कमांड फीचर के साथ Premium लुक, कहा लगे हो चक्कर में…
जल्द लांच हो सकती है TVS Apache RR 310
अगर आप भी स्पोर्ट्स बाइक के शौकीन हैं तो आपके लिए गुड न्यूज है. दरअसल पॉपुलर टू-व्हीलर कंपनी TVS आज भारत में अपनी TVS Apache RR 310 को लॉन्च करने जा रही है. इस फ्लैगशिप बाइक को कंपनी पहले ही लॉन्च करने वाली थी, लेकिन कोरोना वायरस महामारी के प्रकोप के चलते इसकी लॉन्चिंग को टाल दिया गया है.
TVS Apache RR 310 में किये गए है काफी ज्यादा बदलाव
रिपोर्ट्स की मानें तो TVS इस Apache RR 310 में कंपनी ज्यादा कुछ चेंज नहीं करने जा रही है. इस बाइक के मौजूदा मॉडल की ही तरह पावर देखने को मिल सकती है. साथ ही इसमें कुछ कॉस्मैटिक बदलाव देखे जा सकेंगे. कई रिपोर्ट्स से ये खुलासा हुआ है कि कंपनी इसे कई अपडेट् के साथ-साथ नए कलर ऑप्शन्स में लॉन्च कर सकती है. हालांकि इसके फीचर्स की लंबी लिस्ट देखने को मिल सकती है.
बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे कीमत और फीचर्स
TVS Apache RR 310 के फीचर्स के बारे में जानिए
Apache RR 310 बाइक के मौजूदा मॉडल में चार राइडिंग मोड रेन, अर्बन, स्पोर्ट और ट्रैक दिए गए हैं. साथ ही इसमें राइड-बाय-वायर टेक्नोलॉजी दी गई है. मोड के आधार पर इंजन का पावर, थ्रॉटल रेस्पॉन्स और एबीएस की सेटिंग्स बदल जाती हैं. इसके अलावा मोड के हिसाब से इंस्ट्रूमेंट पैनल की डिस्प्ले थीम भी बदल जाती है.
TVS Apache RR 310 के धांसू इंजन की हम बात करे तो
अगर Apache RR 310 बाइक के मौजूदा मॉडल के इंजन की बात करें तो इसमें बीएस6 कम्प्लायंट, 312.2cc का इंजन दिया गया है, जो 9,700rpm पर 34hp का पावर और 7,700rpm पर 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करता है. इंजन स्पिलर क्लच के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से लैस है. दावा किया गया है कि Apache RR 310 की टॉप स्पीड 160 किलोमीटर प्रति घंटा है. सिर्फ 2.9 सेकेंड में ये बाइक 0 से 60 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ सकती है.
बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे कीमत और फीचर्स
TVS Apache RR 310 की कीमत
TVS ने इस बाइक की कई बार कीमत बढ़ाई है. कंपनी ने सबसे पहले जुलाई 2020 में Apache RR 310 की कीमत में इजाफा किया था. फिर बाद में इसकी प्राइस बढ़ाकर 2.48 लाख कर दी गई. वहीं अब इसकी दिल्ली एक्स शोरूम में कीमत 2.54 लाख रुपये है.
ये भी पढ़े- धड़ल्ले से बिक रहा है Oppo का सस्ता और धांसू स्मार्टफोन, शानदार फीचर्स और लुक के साथ मिलेगी iPhone वाली फीलिंग, कीमत जान उड़…
Kawasaki Ninja 300 को देगी तगड़ी टक्कर
Apache RR 310 का मुकाबला भारत में 2021 Kawasaki Ninja 300 से होगा. इसका डिजाइन और इसके फीचर्स पहले वाले मॉडल की ही तरह हैं. पहले इसमें फैरिंग इंटीग्रेटेड फ्रंट ब्लींकर्स, फ्रंट की ट्विन पोड हेडलाइट्स, मस्कुलर फ्यूल टैंक, स्प्लिट-स्टाइल सीट्स और क्रोम हीटशील्ड एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स दिए गए थे.
<p>The post बन्दूक की गोली की रफ़्तार से भागेगी TVS की ये स्पोर्ट बाइक, Sporty लुक और तगड़े इंजन के साथ 160km की टॉप स्पीड, देखे कीमत और फीचर्स first appeared on Gramin Media.</p>