Citroen’s New 7 Seater MPV: Citroen की इस सस्ती 7 सीटर MPV ने किया Maruti Ertiga के नाक में दम, रॉयल फीचर्स और रापचिक लुक से हिलाया ऑटोसेक्टर। फ्रांस की पॉपुलर कार कंपनी सिट्रोएन भारतीय बाजार में अपनी विस्तार की कोशिशों में लगी है और इसी कड़ी में वह जल्द ही अपनी हैचबैस सी3 का इलेक्ट्रिक वेरिएंट भी पेश करने वाली है। इसके साथ ही आने वाले समय में सिट्रोएन बरलिंगो नाम से एक सस्ती 7 सीटर कार लॉन्च कर सकती है, जिसका मुकाबला मारुति अर्टिगा और किआ कारेन्स समेत अन्य किफायती 7 सीटर कारों से होगा। बरलिंगो की लंबे समय से इंडियन सड़कों पर टेस्टिंग हो रही है। चलिए, आपको बताते हैं कि सिट्रोएन बरलिंगो कब लॉन्च होगी?
यह भी पढ़े:- I Phone का पारा बड़ा रहा है Tecno Phantom स्मार्टफोन, Night Vision कैमरा और चार्मिंग लुक से बना पहली पसंद
Citroen बड़ी फैमिली के लिए सटीक कार
Citroen Berlingo यूरोपीय देशों में पहले से ही बिक रही है। इस 7 सीटर कार को को PSA के नए EMP2 आर्किटेक्चर पर डिवेलप किया गया है और यह बड़ी फैमिली के लिए बिल्कुल सटीक साबित होगी। बरलिंगो की लंबाई 4.4 मीटर से लेकर 4.75 मीटर तक हो सकती है।
Citroen की अच्छे लुक और फीचर्स वाली 7 सीटर कार
सिट्रोएन बरलिंगो के लुक और फीचर्स की बात करें तो इसमें सिग्रेचर फ्रंट ग्रिल, स्प्लिट हेडलैंप्स, रियर और फ्रंट बंपर पर ब्लैक क्लैडिंग और अलॉय व्हील्ज देखने को मिलेंगे। सिट्रोएन की इस एमपीवी में शानदार इंटीरियर, वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, बड़ी स्क्रीन, ऑटोमैटिक एसी और मल्टीपल एयरबैग्स समेत कई और स्टैंडर्ड और सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलेंगे।
यह भी पढ़े:- नेशनल क्रश रश्मिका मंदाना की 17 साल छोटी बहन दिखती है बेहद क्यूट, तस्वीरें देख आप भी कहोंगे- फ्यूचर स्टार
Citroen की इस 7 सीटर कार में पॉवरफुल इंजन
Citroen Berlingo में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 1.5 लीटर डीजल इंजन देखने को मिल सकता है, जो कि 108 बीएचपी से लेकर 128 बीएचपी तक की पावर जेनरेट कर सकता है। सिट्रोएन बरलिंगो को 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया जा सकता है। आने वाले समय में सिट्रोएन की तरफ से बरलिंगो को लेकर आधिकारिक घोषणा की जा सकती है।
<p>The post Citroen की इस सस्ती 7 सीटर MPV ने किया Maruti Ertiga के नाक में दम, रॉयल फीचर्स और रापचिक लुक से हिलाया ऑटोसेक्टर first appeared on Gramin Media.</p>