Harley-Davidson ने इंडिया में अपना बिजनेस समेट लिया हो परन्तु कंपनी अब Hero Motocorp के साथ हाथ मिलाकर एक एंट्री-लेवल की बाइक लॉन्च करने पर अपना फोकस कर रही है। इसी क्रम में कंपनी ने चीन की ऑटो कंपनी किआनजिंग के साथ एक पार्टनरशिप पर भी साइन किया हैं, जिसके तहत दोनों कंपनियां मिलकर मिड-लेवल प्लेटफॉर्म और पॉवरफुल इंजन बनाने पर काम कर रही ।
Harley-Davidson 338R देगी Royal Enfield को टक्कर,शानदार फीचर्स और कीमत भी बहुत कम
रीड आल्सो:Bajaj की धांसू बाइक CT125X के आगे फीकी पड़ी Hero,अपग्रेड फीचर्स और दमदार माइलेज
Harley-Davidson 338R के शानदार फीचर्स
फोटोस और वीडियो में दिखाई गई बाइक में स्पष्ट देखा जा सकता है कि यह नई मोटरसाइकिल में गोल रियरव्यू मिरर्स दिए गए हैं और लंबी सिंगल-पीस सीट दी गई है। फिलहाल इंजन के बारे में अभी तक कोई जानकारी नहीं दी गई है, हालांकि कुछ लोगों के अनुसार यह 500सीसी का पैरेलल-ट्विन, लिक्विड-कूल्ड इंजन हो सकता है जो वर्तमान में बेनेली लिओनचीनो 500 में काम लिया जा रहा है। इस इंजन के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स भी दिया गया है।
Harley-Davidson 338R देगी Royal Enfield को टक्कर,शानदार फीचर्स और कीमत भी बहुत कम
बाइक के फ्यूल टैंक पर भी Harley-Davidson का लोगो लगा हुआ है और बाइक के पिछले हिस्से पर भी HD500 लिखा है। इसके साथ ही Harley-Davidson और किआनजिंग की पार्टनरशिप की छाप भी इस बाइक पर स्पष्ट दिख रही है। इसके काफी फीचर्स दिखने में बेनेली स्कूटर्स जैसे ही है।
Harley-Davidson 338R का इंजन 500 CC का वीडियो हुआ जारी
हाल ही में चीन की एक वेबसाइट पर इस बाइक का एक वीडियो और फोटोज भी अपलोड किया गया है। वीडियो में दिख रही बाइक काफी हद तक Harley-Davidson Roadster जैसी दिखती है। माना जा रहा है कि यह बाइक 500 CC की हो सकती है। बाइक में गोल हेडलैंप के साथ सिल्वर बेजल और टियरड्रॉप शेप का फ्यूल टैंक दिया गया है।