भोपाल में कुन्बी समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल ठाकरे जी उपस्थित हुए, क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भोपाल द्वारा समाज भवन पर श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती हर्षोल्लास से मनाई गई। श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज द्वारा समाज और राष्ट्रहित में किये गए कार्यो का लोग अनुसरण करें यही सन्देश कार्यक्रम के मंच से मुख्य अतिथि श्री अनिल ठाकरे जी सेवानिवृत्त प्रमुख जिला एवं सत्र न्यायाधीश जी द्वारा दिया गया।
ये भी पढ़े- इस खूबसूरत हसीना ने उजाड़ दिया करिश्मा कपूर का घर-दार, तलाक के चंद दिनों में ही पति ने कर ली दूसरी शादी, जानिए कौन…
क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज के अध्यक्ष धनराज कोसे जी द्वारा की गयी घोषणाएं
क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भोपाल के नये दायित्वों की घोषणा भी इस कार्यक्रम से समाज अध्यक्ष श्री धनराज कोसे जी द्वारा कि गई। क्षत्रिय लोणारी कुंबी समाज संगठन भोपाल के युवा अध्यक्ष समाजसेवी एवं पर्यावरण प्रहरी श्री नवीन बोड़खे को मनोनित किया गया।
श्रीमंत छत्रपति शिवाजी महाराज की जयंती पर कुंबी समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे
ये भी पढ़े- जेठालाल ने दया को छोड़ पहाड़न लड़की से की दूसरी शादी, खूबसूरती में देती है बबिता जी को मात, देखे तस्वीरें
समाज की महिला युवा अध्यक्ष के रूप में श्रीमती प्रियंका बोड़खे, उपाध्यक्ष श्रीमती नंदनी डोंगरे एवं प्रिया देशमुख को बनाया गया। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से समाज संरक्षक श्री पांडुरंग बारस्कर, श्री दिनेश डोंगरे, श्री दुपेन्द्र झरबड़े, श्री राकेश देशमुख, श्री शरद वागद्रे, श्री नवनीत धोटे एवं समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
<p>The post भोपाल में कुन्बी समाज द्वारा शिवाजी महाराज की जयंती बड़े ही धूम धाम से मनाई गयी, कार्यक्रम में मुख्य अतिथि श्री अनिल ठाकरे जी उपस्थित हुए first appeared on Gramin Media.</p>