अगर आप एसबीआई के ग्राहक हैं तो आज आपके लिए एक बड़ी खबर है। इस खबर को पढ़ने के बाद आप अपने क्रेडिट कार्ड के बारे में फैसला ले सकते हैं। हां, बैंक कई बार आपसे तरह-तरह के चार्ज के नाम पर पैसे वसूलते हैं। ऐसे में SBI ने इस बार SBI के क्रेडिट कार्ड धारकों को बड़ा झटका दिया है.
जानकारी के मुताबिक, कंपनी ने क्रेडिट कार्ड के जरिए किराए के भुगतान पर प्रोसेसिंग फीस बढ़ा दी है। इस बढ़ोतरी के बाद जब ग्राहकों को पता चला तो वे सोचने पर मजबूर हो गए। एसबीआई कार्ड कंपनी की ओर से यूजर्स को भेजे गए एसएमएस में बताया गया है कि अब उन्हें 99 रुपये की जगह 199 रुपये देने होंगे। साथ ही इस पर टैक्स भी देना होगा।
ऐसे में अगर आप भी एसबीआई के क्रेडिट कार्ड से किराए का भुगतान करते हैं तो यह आपके लिए काफी महंगा साबित होने वाला है। एसबीआई क्रेडिट कार्ड की तरफ से ये नियम 17 मार्च 2023 से लागू हो जाएंगे।