Holi Geet 2023: होली आने में आज से 20 दिन बाकी हैं लेकिन भोजपुरी इंडस्ट्री में अभी से रंगों की त्यौहार की झलकियां देखने को मिल रही हैं. रीजनल सिनेमा के सभी सितारे होली फेस्टिवल के जश्न में सराबोर हैं और एक दूसरे के साथ जमकर होली खेल रहे हैं. दरअसल, भोजपुरी सिनेमा के सिंगर मौसम के मिजाज को देखते हुए अपने गाने रिलीज करते हैं. यही वजह है कि अब दर्जनों सिंगर्स होली गीतों की तैयारियों में जुटे हैं और अभी तक कई गाने रिलीज भी हो चुके हैं. इसी बीच पवन सिंह का एक गाना यूट्यूब पर धूम मचा रहा है.
Bhojpuri Dance के सभी वीडियो यहाँ देखिए
दरअसल, यहां हम पवन सिंह के रंग ठोपे ठोप होली गीत के बारे में बात कर रहे हैं जिस पर बंपर व्यूज आ रहे हैं. गाने में पावर स्टार मोस्ट ग्लैमरस एक्ट्रेस श्वेता महारा के साथ जोड़ी बनाने नजर आ रहे हैं. दोनों की कैमिस्ट्री लोगों को काफी पसंद आ रही है और इस गाने को लोग बार- बार देख रहे हैं. अब रंग ठोपे ठोप को 9.6 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले हैं और ये आंकड़ा महज 5 दिन का है.
ये सॉन्ग Wave Music कंपनी की ओर से वैलेंटाइन डे के दिन यानी 14 फरवरी 2023 को रिलीज हुआ था. 5 दिन के भीतर इस पर 96 लाख यूजर्स आ चुके हैं और अब ये म्यूजिक वीडियो 1 करोड़ व्यूज के बहुत करीब है. ये गाना यूट्यूब पर ट्रेंड कर रहा है और होली तक ये इसी तरह से धमाल मचाता रहेगा. इस गाने को पवन सिंह ने शिवानी सिंह के साथ मिलकर तैयार किया है. इसमें श्वेता महारा ने न सिर्फ अपने डांस बल्कि उनके ग्लैमरस स्टाइल ने भी लोगों का मन मोहा है. अभिनेत्री का हर एक्सप्रेशन देखने लायक है और इसमें उनके साथ पवन सिंह रंग लगाने से ज्यादा क्लोज आकर रोमांस करते नजर आते हैं
वहीं पवन सिंह का हाल ही में नया होली सॉन्ग ‘असो के डललका’ रिलीज हुआ है जिसे एक दिन में 2 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. वीडियो में वे भोजपुरी एक्ट्रेस डिंपल सिंह (Dimple Singh) के साथ अपनी जोड़ी बनाते देखे जा सकते हैं और इस गाने में दोनों की कैमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं. पावर स्टार का नए गाने में सभी लोग जमकर गुलाल उड़ा रहे हैं और इसे देख लग रहा है मानो आज ही होली का त्यौहार है. अभिनेता इसके वीडियो में अपनी को-स्टार पर पिचकारी से रंग डालते नजर आ रहे हैं. गाने में बाकी लोग भी पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ एक दूसरे को रंग लगाते हुए होली मनाते देख जा सकते हैं.
Source:- News18
वीडियो देखें
The post पवन सिंह ने Holi खेलने के बहाने एक्ट्रेस संग खूब किया रोमांस, वायरल हुआ ये वीडियो, मिले रिकॉर्डतोड़ व्यूज appeared first on The Bharatnama.