प्राइवेट सेक्टर के बैंक indusland Bank ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट स्कीम को आकर्षक बनाने के लिए ब्याज दरों में इजाफा किया है. हाल ही में रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इजाफा किया है. इसके बाद से देश के बैंक FD पर ब्याज दर बढ़ा रहे हैं.
रिजर्व बैंक (RBI) के रेपो रेट (Repo Rate) बढ़ाने के बाद से देश के प्राइवेट और सरकारी बैंक अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposits) की ब्याज दरों में इजाफा कर रहे हैं. देश के प्राइवेट बैंकों में से एक indusland Bank (IndusInd Bank) ने दो करोड़ रुपये से कम की फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलने वाली ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है. बैंक फिलहाल आम जनता को 3.5 फीसदी से 7 फीसदी तक का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, वरिष्ठ नागरिकों को 4.00 फीसदी से 7.50 फीसदी तक का ब्याज फिक्स्ड डिपॉजिट पर मिलेगा. बैंक ये ब्याज दर 7 दिनों से लेकर 61 महीने तक की फिक्स्ड डिपॉजिट पर ऑफर कर रहा है.
दो साल की FD पर 8.25% का रिटर्न
indusland Bank दो साल से तीन साल और तीन महीने तक की FD पर आम लोगों को 7.50 फीसदी और सीनियर सिटीजन को 8.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक की आधिकारिक वेबसाइट के अनुसार, नई ब्याज दरें 16 फरवरी 2022 से प्रभावी हो चुकी हैं. indusland Bank के अनुसार, सात दिनों से 30 दिनों मे मैच्योर होने वाली FD पर 3.50 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. अगले 31 दिनों से 45 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 4.00 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
तीन साल से कम की FD पर ब्याज दर
बैंक एक साल से लेकर एक साल छह महीने की FD पर सात फीसदी और एक साल छह महीने से अधिक से लेकर दो साल से कम की FD पर 7.25 फीसदी की दर से ब्याज ऑफर कर रहा है. बैंक अब दो साल से लेकर तीन साल से कम की अवधि की FD पर अधिकतम 7.50 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है.
तीन साल से अधिक लेकिन 61 महीने से कम में मैच्योर होने वाली डिपॉजिट पर 7.25 फीसदी की ब्याज दर की पेशकश कर रहा है. 61 महीने और उससे अधिक समय में मैच्योरहोने वाली FD पर सात फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा.
120 दिनों की FD पर कितना ब्याज?
91 और 120 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 4.75 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा, जबकि 121 और 180 दिनों के बीच मैच्योर होने वाली FD पर 5 फीसदी की दर से ब्याज मिलेगा. indusland Bank अब 211 दिनों से 269 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 5.80% की ब्याज दर की गारंटी दे रहा है. 270 दिनों से 354 दिनों की FD पर इंडसइंड बैंक 6 फीसदी का ब्याज ऑफर कर रहा है. वहीं, 355 दिनों से 364 दिनों की डिपॉजिट पर 6.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा.
Source:- AAJ TAK
इस तरह की खबरें और पढ़े
The post FD पर ये प्राइवेट बैंक दे रहा है 8.25 फीसदी का ब्याज, इतने दिनों के लिए करना होगा निवेश appeared first on The Bharatnama.