इजराइल ने रविवार सीरिया की राजधानी दमिश्क पर मिसाइल अटैक किया है। इस हमले में 15 लोगों की मौत की खबर है। साथ ही कई लोग घायल हुए है। इस हमले में एक रिहायशी इलाके को निशाना बनाया गया है। यह हमला इजराइल की वायु सेना ने किया है।वायु सेना का फाइटर विमान मिसाइल छोड़ी, जिससे दमिशक् में 15 लोगों की मौत हुई।
कई घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है। इस हमले से जहां लोगों की मौत हुई, वहीं आसपास कई इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। तुर्की और सीरिया में 6 फरवरी को आए विनाशकारी 7.8 तीवता के भूकंप के 2 हफ्ते बाद सीरिया पर किया गया पहला हमला है।
सबसे पहले सीरिया में शुक्रवार को एक् और् हमला हुआ था। जिसमें करीब 53 लोगों की मौत हो गई थी। इस हमले के लिए ISIS को जिम्मेदार ठहराया गया। सीरियाई स्टेट मीडिया ने बताया कि यह बीते एक साल में जिहादियों द्वारा किया गया सबसे घातक हमला था। शुक्रवार को सीरिया पर हुए हमले में 46 नागरिक और 7 सैनिकों की मौत हो गई थी।
विदेशी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार होम्स के पूर्व रेगिस्तान में अल् -सोखना शहर के साउथ वेस्ट में शुक्रवार को ISIS के आतंकवादियों के हमले में 53 लोगों की मौत हो गई थी।
मारे गए लोगों में 46 नागरिक और 7 सैनिक थे। वालिद ऑडी ने सरकार समर्थक रेडियो स्टेशन को बताया कि दर्जनों लोगों को निशाना बनाकर किए गए हमले के बाद शव को अस्पताल लाया गया था। ब्रिटेन स्थित सीरियन् ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स ने भी शुक्रवार को हमले की सूचना दी थी।
The post धमाके से दहल गई सीरिया की राजधानी दमिश्क, इजराइल ने किया मिसाइल अटैक 15 की मौत, कई घायल appeared first on The Bharatnama.