मिनटों में चमक जाएगा आपका सफेद जूता,बस करिए यह छोटा सा काम, जानिए यहां

images 2023 03 25T170401.584

बच्चे स्कूल पहनकर सफेद जूता जाते हैं उस समय जूता बहुत गंदा होता है. आजकल फैशन की दुनिया में सफेद जूते फैशन की ट्रेन में बने हुए हैं क्योंकि यह बेहद खूबसूरत दिखते हैं लेकिन यह जल्दी गंदे भी हो जाते हैं.

आइए आज हम आपको बताने वाले हैं कि आप अपने सफेद सूट को कैसे चुटकियों में चमका सकते हैं. इन टिप्स को अपनाने से आपके जूते चंद मिनटों में चमकने लगेंगे और खूबसूरत दिखने लगेंगे.

मिनटों में चमक जाएगा आपका सफेद जूता,बस करिए यह छोटा सा काम, जानिए यहां

मिनटों में चमक जाएगा आपका सफेद जूता,बस करिए यह छोटा सा काम, जानिए यहां

सफेद जूतों पर लगे जिद्दी दाग को साफ करने में नेल पेंट रिमूवर काफी मदद कर सकता है आरोही में नेल पेंट रिमूवर लगाकर सफेद दूसरों को साबुन से साफ करें. ऐसा करने से जूते चमकने लगेंगे.

Also Read:Breaking News: मध्यप्रदेश में जबलपुर,इंदौर-रीवा,ग्वालियर-भोपाल सहित इन शहरों के 27 इंजीनियरिंग कॉलेज बंद,देखिये क्या है पूरी खबर

आप टूथपेस्ट की मदद से भी सफेद जूतों को चमका सकते हैं. सबसे पहले आप गीले कपड़े से जूतों को साफ करें उसके बाद ब्रश की मदद से जूतों पर टूथपेस्ट लगा दे. थोड़ी देर तक जूतों को ऐसे छोड़ दे उसके बाद ब्रश की मदद से जूतों को रगड़ कर साफ़ करें और पानी से धो लें.

नींबू के रस से भी जूते काफी साफ हो जाते हैं. अगर आपके जूते जरूरत से ज्यादा गंदे हो गए हैं और आप उसे फिर से चमकाना चाहते हैं तो नींबू का रस रुई की मदद से जूतों पर लगाएं और ब्रश किए से रगड़ कर उसे साफ कर दें. ऐसा करने से आपके जूते चमकने लगेंगे.