
Old Coin Sell: कबाड़ में पड़े चवन्नी-अठन्नी बना सकते है आपको लाखो का मालिक, 1 सिक्के के मिलेंगे पूरे 1 लाख रूपये, यकीन नहीं होता तो खुद चेक कर लो। देश में सिक्कों का इतिहास काफी पुराना रहा है। कुछ साल पहले तक तो देश में 10-20 और 25-50 पैसे के सिक्के भी चलन में थे, लेकिन अब इन्हें बंद कर दिया गया है। हालांकि अब इनकी मांग बढ़ती जा रही है। दरअसल, दुनियाभर में सिक्कों को जमा करने के कुछ शौकीन लोग हैं, जो पुराने और बंद हो चुके सिक्कों को खरीदने के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं।
ये भी पढ़े- दुल्हन के गले में वरमाला डालते ही उतर गयी दूल्हे की पैंट, फिर उसके बाद जो हुआ.. देखे वीडियो
क्या आपने कभी सोचा चवन्नी-अठन्नी भी आपको लखपति बना सकते है जी हां बिलकुल सही सुना है
हम आपको बता दे कि आपके पास भी कुछ पुराने सिक्के हों, लेकिन आप उन्हें बेकार समझते हैं और वो इसलिए कि आपको लगता है कि अब उन सिक्कों की कोई वैल्यू नहीं है। लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि ये सिक्के हो सकता है आपको लखपति बना दें। जी हां, चवन्नी-अठन्नी यानी 25-50 पैसे के सिक्के भी आपको लाखों रुपये की कमाई करा सकते हैं। तो इन सिक्कों को बेकार समझने की भूल मत करिए।
इन सिक्को की ऑनलाइन बोली लगायी जाती है
दरअसल, दुनियाभर में ‘रेयर करेंसी’ यानी दुर्लभ सिक्कों की मांग है। इस ऑनलाइन दुनिया में इनकी बोलियां लगाई जाती हैं। ऐसे में पुराने सिक्कों के भाव चढ़ जाते हैं और जिन लोगों के पास दुर्लभ सिक्के होते हैं, वो उन्हें बेचकर लाखों रुपये कमा लेते हैं। अगर आपके पास किसी भी प्रकार के सिक्के और पुराने नोट
इन खास सिक्को के खरीददार दे रहे है 1 लाख रूपये
सिक्कों के कुछ खास शौकीन 25-50 पैसे के पुराने सिक्कों के लिए एक लाख रुपये तक देने को तैयार हैं। इसके अलावा कुछ दुर्लभ सिक्के तो ऐसे भी हैं कि ऑनलाइन वेबसाइट्स पर उनकी कीमत एक करोड़ रुपये तक रखी गई है। अब सवाल उठता है कि आखिर पुराने सिक्कों को बेचें कहां? तो आइए इसका जवाब बता देते हैं।
ये भी पढ़े- किसी स्वर्ग की अप्सरा से कम नहीं दिखती है भल्लालदेव की पत्नी, खूबसूरती ऐसी की चाँद भी शर्मा जाए, देखे तस्वीरें
जानिए इन सिक्को को बेचने का आसान तरीका
- आप eBay की वेबसाइट और coinbazzar.com, www.ebay.com वेबसाइट पर बेच सकते है ।
- आप सबसे पहले इन वेबसाइट पर खुद का अकाउंट बनाए ।
- अकाउंट को बनाने के बाद आपके पास जो भी पुराने नोट या सिक्के हो उसका फोटो अपलोड करें।
- आप अपना मोबाइल नंबर और ई-मेल आईडी रजिस्टर करें ।
- रजिस्टर करने के बाद इस वेबसाइट पर डीटेल्स दिखने लगेगी ।
- जिस किसी को भी सिक्का खरीदना होगा वो आपसे कांटेक्ट करेगा।
<p>The post कबाड़ में पड़े चवन्नी-अठन्नी बना सकते है आपको लाखो का मालिक, 1 सिक्के के मिलेंगे पूरे 1 लाख रूपये, यकीन नहीं होता तो खुद चेक कर लो first appeared on Gramin Media.</p>