1 रूपए के पुराने नोट के बदले कमा सकते है लाखो रुपये जानिए कैसे

www.hoshangabadmedia.com 19

1 रूपए के पुराने नोट के बदले कमा सकते है लाखो रुपये जानिए कैसे,अगर आपको पुराने नोट ( Old Note ) जमा करने का शौक है तो आप इन्हें कमाई का जरिया बना सकते हैं ! साथ ही कुछ लोग ऐसे भी होते हैं ! पुराने नोटों का कलेक्शन रखना किसे पसंद होता है ! बहुत से लोग पुराने नोट बहुत संभाल कर रखते हैं ! आपको बता दें कि इन नोटों और सिक्कों की कीमतें आसमान छू रही हैं !


अगर आपको भी है यूनिक नोट ( Unique Note ) जमा करने का शौक तो यह आपके लिए कमाई का जरिया बन सकता है ! आइए आज हम आपको बताते हैं ऐसे ही पुराने एक रुपये के नोट ( One Rupee Old Note ) के बारे में !

1321016 note 1

1 रूपए के पुराने नोट के बदले कमा सकते है लाखो रुपये जानिए कैसे

Old One Rupee Note Value

दरअसल, देश-विदेश में ऐसे कई लोग हैं ! जिन्हें पुराने नोट ( Old Note ) जमा करने का शौक है ! अपने इस शौक को पूरा करने के लिए वे यूनिक नोट ( Unique Note ) के लिए लाखों रुपये देने को तैयार हैं ! और अगर आपके पास भी एक रुपये का पुराना नोट ( One Rupee Old Note ) है ! तो आप भी नोटों के जरिए अमीर बन सकते हैं !


Unique Note कैसे बेच सकते है

  • अगर यह आपके पुराने एक रुपये के नोट ( One Rupee Old Note ) की दुर्लभ वैरायटी का नोट है तो आप इसे QuikrAd प्लेटफॉर्म पर ऑनलाइन बेच सकते हैं !
  • इस पुराने नोट ( Old Note ) के लिए इस वेबसाइट पर खरीदार दे रहे मोटी रकम
  • यूनिक नोट ( Unique Note ) बेचने के लिए आपको पहले Quikr पर सेलर के तौर पर रजिस्टर करना होगा !
  • इसके बाद इस नोट की फोटो पर क्लिक करें और अपलोड करें !
  • इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें।
  • वेबसाइट आपके द्वारा दी गई जानकारी की पुष्टि करेगी

1 रूपए के पुराने नोट के बदले कमा सकते है लाखो रुपये जानिए कैसे

download 12 1

Old One Rupee Note की खासियत

1 रूपए के पुराने नोट के बदले कमा सकते है लाखो रुपये जानिए कैसे,हम यहां जिस एक रुपये पुराने नोट ( One Rupee Old Note ) की बात कर रहे हैं ! वह दशकों पुराना है आज हम बात कर रहे हैं आजादी से पहले के एक रुपये के पुराने नोट की, जिससे आप करोड़पति बन सकते हैं !

Read Also: पेट्रोल वाली Honda Activa ही बन जाएगी इलेक्ट्रिक स्कूटर,देखिये कितना आएगा खर्च

यह एक रुपये का नोट ब्रिटिश भारत में ही छपा था और चलन में था! 7 लाख रुपए में बिक रहे यूनिक नोट ( Unique Note ) की खास बात यह है ! कि यह आजादी से पहले का है ! यह वर्ष 1935 में जारी किया गया था ! जिस पर उस समय के तत्कालीन गवर्नर जे डब्ल्यू केली के हस्ताक्षर हैं ! इस पुराने नोट ( Old Note ) पर ब्रिटिश सम्राट जॉर्ज किंग V की तस्वीर छपी है !