रानी-आदित्य के रिश्ते से खुश नहीं थे यश चोपड़ा, रानी मुखर्जी को नहीं मानते थे अपनी बहू,जाने पूरा किस्सा

images 2023 04 22T102431.644

रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा से शादी की है लेकिन आपको बता दें कि उनकी प्रेम कहानी इतनी आसान नहीं थी. आदित्य चोपड़ा बॉलीवुड के बहुत बड़े डायरेक्टर हैं और कुछ कुछ होता है फिल्म के सेट पर उन्हें पहली बार रानी मुखर्जी दिखी थी. धीरे-धीरे उन्हें रानी मुखर्जी से प्यार हो गया और जब दोनों शादी करना चाहते थे उस समय उनके पिता को यह रिश्ता बिल्कुल भी मंजूर नहीं था.


रानी-आदित्य के रिश्ते से खुश नहीं थे यश चोपड़ा, रानी मुखर्जी को नहीं मानते थे अपनी बहू,जाने पूरा किस्सा

रानी-आदित्य के रिश्ते से खुश नहीं थे यश चोपड़ा, रानी मुखर्जी को नहीं मानते थे अपनी बहू,जाने पूरा किस्सा

Also Read:Bollywood:कपिल शर्मा शो में चंदू चाय वाली की पत्नी है चाय से भी ज्यादा हॉट, ग्लैमरस अंदाज से देती है बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को मात

आपको बता दें कि यश चोपड़ा के बेटे आदित्य चोपड़ा पहले से शादीशुदा थे. साल 2001 में उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त पायल खन्ना से शादी रचाई. लेकिन उनकी शादी ज्यादा दिन नहीं चल पाई और आगे चलकर दोनों ने तलाक ले लिया.

रानी-आदित्य के रिश्ते से खुश नहीं थे यश चोपड़ा, रानी मुखर्जी को नहीं मानते थे अपनी बहू,जाने पूरा किस्सा

images 2023 04 22T102535.279

कुछ कुछ होता है फिल्म के सेट पर जब पहली बार उन्होंने रानी मुखर्जी को देखा तो रानी मुखर्जी आदित्य चोपड़ा को पहचान नहीं पाई उस समय आदित्य चोपड़ा को बहुत झटका लगा था. क्योंकि आदित्य चोपड़ा बहुत बड़े डायरेक्टर बन चुके थे और ऐसे में रानी मुखर्जी उन्हें पहचान नहीं पाई यह बात उन्हें बहुत बुरी लगी.

आपको बता दें कि रानी मुखर्जी उनकी अच्छी दोस्त बन गई और धीरे-धीरे उनका रिश्ता प्यार में बदल गया. रानी मुखर्जी से आदित्य चोपड़ा शादी करना चाहते थे और जब यह बात उनके पिता को पता लगे तब उनके पिता को बुरी तरह से गुस्सा आ गया.

images 2023 04 22T102450.876

उन्होंने आदित्य चोपड़ा को घर से निकाल दिया जिसके बाद काफी लंबे समय तक आदित्य चोपड़ा होटल में रहे. उनकी मां पामेला चोपड़ा को उनके बिना कुछ भी अच्छा नहीं लगता था यही वजह था कि बाद में उनकी मां ने उनको घर बुला लिया.

मां की वजह से यश चोपड़ा भी इस रिश्ते के लिए मान गए और धीरे-धीरे रानी मुखर्जी और अपने बेटे के रिश्ते को स्वीकार कर लिया. बॉलीवुड के गलियारों में जब यह बात लोगों को पता लगे तब लोगों ने रानी मुखर्जी को घर तोड़ने वाली लड़की कह दिया. रानी मुखर्जी और उनके पति बेहद खुश रहते हैं और उनकी एक बेटी भी है.