तारक मेहता की ‘बबिता जी’ से जब अनजान शख्स ने पूछा एक रात का चार्ज, भड़की बबिता जी बोली- ‘तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाना…’

maxresdefault 25 1 1 1024x576 1

तारक मेहता की ‘बबिता जी’ से जब अनजान शख्स ने पूछा एक रात का चार्ज, भड़की बबिता जी बोली- ‘तुम्हें तुम्हारी औकात दिखाना…’, मशहूर कॉमेडी शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ से कई किरदारों ने देश के लोगों के दिलों में अपनी खास जगह बनाई है. यूं तो इस लिस्ट में कई लोगों का नाम आता है लेकिन बबीता जी को सिर्फ जेठालाल ही नहीं बल्कि देश के कई नौजवानों का क्रश भी हैं. बबीता जी का रोल निभाने वाली मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और आए दिन का अपने फोटोज और वीडियोज शेयर करती रहती हैं. लेकिन कई बार उन्हें अभद्र कमेंट का भी सामना करना पड़ता है।


‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भारतीय टेलीविजन इतिहास में सबसे लंबे समय तक चलने वाले टीवी शो में से एक है, आपको जान कर अचरज होगा कि यह शो अब 14 साल से अधिक पुराना हो गया है. जेठालाल गडा (दिलीप जोशी), दया गडा (दिशा वकानी), और कई अन्य लोगों के घरेलू नामों के साथ, शो के पात्र बहुत लोकप्रिय हो गए हैं।

सोशल मीडिया में सुर्खियों में बनी रहती बबिता जी

munmun dutta and her most amazing lipstick looks to steal 920x518 1

इन्हीं में बबीता जी का किरदार भी है जो काफी ज्यादा लोकप्रिय और प्रभावशाली किरदार है, यही वजह है कि उनकी काफी प्रशंसा की जाती है. यह किरदार मुनमुन दत्ता निभा रही हैं. बता दें मुनमुन सोशल मीडिया और भी काफी ज्यादा सक्रिय है, उनके इंस्टाग्राम पर लाखों चाहने वाले हैं. यही वजह है कि उनकी फोटो, वीडियो पल भर में वायरल हो जाती है।

यह भी पढ़े:- मिथुन दा को सड़क किनारे मिली नन्ही बच्ची अब दिखने लगी है बेहद Hot, खूबसूरती के मामले नहीं किसी अप्सरा से कम

यूजर ने पूछा एक रात का चार्ज

when taarak mehta ka ooltah chashmah actress munmun dutta was asked ek raat ka kitna she gave a savage reply 0001

हालांकि जहां उनकी फोटो पर कुछ लोग उनकी तारीफों के पुल बांधते हैं तो कुछ ऐसे भी असमाजिक लोग हैं जो कुछ भी अनाब-शनाब कॉमेंट करने से भी नहीं कतराते हैं. ऐसा ही कुछ उनकी एक पोस्ट के साथ हुआ, जब उन्होंने भारतीय परिधान में एक तस्वीर साझा की थी. इस तस्वीर को लाखों लोगों ने पसंद किया था. मगर एक व्यक्ति ऐसा था जिसने कॉमेंट करते हुए हर सीमा को ही लांघ दिया. और कॉमेंट करते हुए उनसे उनकी एक रात की कीमत लगानी चाही।

यह भी पढ़े:- खूबसूरती के मामले शाहीद कपूर की साली Noor निकली मीरा से भी आगे, हॉटनेस देख फैंस बोले- जीजा कबीर सिंह किस्मत वाले जो……

बबिता जी ने दिया अपने अंदाज में जवाब

maxresdefault 2023 01 20T160737.229 768x432 1

कोई और अभनेत्री होती तो इसे नजर अंदाज कर देती. क्योंकि अमूमन हर दूसरा यूजर उनके कॉमेंट सेक्शन में इस तरह की बदतमीजी करता ही रहता है. मगर मुनमुन इस तरह अपमान का घूंट पीने वालों में से नहीं है. उन्हें इस तरह की बदतमीजी बिल्कुल पसंद नहीं आई और उन्होंने उसे उसी की भाषा में करारा जवाब दिया।