क्या मिला होता है रेल की पटरियों में,कौनसा लोहा होता है जिससे इसमें जंग नहीं लगता, जानिए इस सवाल का जवाब

Untitled 143

क्या मिला होता है रेल की पटरियों में,कौनसा लोहा होता है जिससे इसमें जंग नहीं लगता, जानिए इस सवाल का जवाब अक्सर हमारे दिमाग में कई सवाल उमड़ते रहते है ऐसे ही कई बार रेल से सफर करते हुए रेल से जुड़े भी बहुत से सवाल दिमाग में घूमता है वो यह की आखिर लोहे से बने होने के बावजूद पटरियों पर जंग क्यों नहीं लगा। हमारे घर के नए लोहे में कुछ ही दिनों में जंग लग जाता है और अगर यह खुले में रहे तब तो यह बहुत ही जल्दी जंग खाने लगता है। आखिर ट्रेन की पटरियों को किस प्रकार के मैटेरियल से बनाया जाता है पानी, हवा लोहे के लिए दुश्मन है लेकिन ट्रेन की पटरी हर समय इनके बीच में रहती है फिर भी न तो इसमें जंग लगता है और न ही पटरियां कमजोर होती हैं। आइये आज आपको इस सवाल के जवाब के बारे में बताते है.


क्यों नहीं लगता जंग

image 670

यह भी पढ़े- बड़े परिवार की बड़ी कार Force Citiline 10 सीटर, रास्ते जैसे भी हो घूमिये बिना माइलेज की चिंता के

पटरियों को जंग को लेकर पहले यह समझना जरुरी है की पटरियों को जंग को लेकर लोग सोचते है की कि ट्रेन की पटरी लोहे से बनी होती है लेकिन ऐसा नहीं है। ट्रेन की पटरियों को खास तरह के स्टील से तैयार की जाता है। इसे मैग्नीज स्टील कहते हैं। इसमें 12 प्रतिशत मैग्नीज होता है जबकि 0.8 प्रतिशत कार्बन होता है। पटरी के ऊपरी हिस्से में ये मैटेरियल होने की वजह से आयनर आक्साइड की परत नहीं बनती। यानि जंग नहीं लगता तो यही वजह है की पटरियों पर जंग नहीं लगता है. 

जंग लगने की प्रक्रिया समझिये

image 671

यह भी पढ़े- गणेश गायतोंडे की पत्नी सुबद्रा वेब सीरीज में जितनी बोल्ड सीन्स दिए है, उतनी ही बोल्ड है रियल लाइफ में

जैसा की आप जानते है की जंग लोहे को बहार पानी या हवा में ऱखने से लगता है जब लोहा हवा में मौजूद ऑक्सीजन से रिएक्शन करती है। हवा से रिएक्शन होने पर लोहे पर एक भूरे रंग की पर्त जम जाती है जो आयरन ऑक्साइड की पर्त होती है। लोहे में जंग हमेशा परत में बढ़ता है तो यह होती है जंग लगने की प्रक्रिया और अब तो आपको आपके इस सवाल का जवाब मिल ही गया होंगा ऐसे ही सवालो के जवाब के लिए जुड़े रहिये हमारे साथ.

<p>The post क्या मिला होता है रेल की पटरियों में,कौनसा लोहा होता है जिससे इसमें जंग नहीं लगता, जानिए इस सवाल का जवाब first appeared on Gramin Media.</p>