
Vivo ने लाया जबरदस्त स्मार्टफोन रौशनी पढ़ते ही बदल लेता है अपना रंग, लाजवाब फीचर्स के साथ सुपर से भी ऊपर वाला कैमरा। वीवो ने फरवरी 2023 मेंअपने वीवो वाई100 स्मार्टफोन से पर्दा उठाया था। Vivo Y100 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है और कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। वीवो के इस स्मार्टफोन को स्टायलिश लुक, 8 जीबी रैम और ऐंड्रॉयड 13 जैसे फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। Vivo के इस हैंडसेट को हमने कुछ दिनों तक इस्तेमाल किया है। आपको बताते हैं नए वीवो स्मार्टफोन की सभी खूबियां और कमियां। आइये करते हैं इसका रिव्यू
यह भी पढ़े:- रफ्तार और स्टाइल को पसंद करने वाले युवा दिल थामकर बैठें आ रही है Yamaha RX100 नए लुक दमदार इंजन के साथ
Vivo Y100 का डिज़ाइन और नया लुक

अगर आप एक ऐसा फोन चाहते हैं जिसके डिजाइन को फ्लॉन्ट कर सकें वीवो वाई100 एक पर्फेक्ट ऑप्शन है। वीवो के स्मार्टफोन में हमेशा से डिजाइन इसकी सबसे अहम खासियत होती है और वाई100 के साथ भी कुछ ऐसा ही है। Vivo Y100 एक शानदार कलर-चेंजिंग बैक पैनल के साथ आता है। फोन को कंपनी ने मेटल ब्लैक, पैसिफिक ब्लू और ट्विलाइट गोल्ड कलर में लॉन्च किया है। हमारे पास फोन का पैसिफिक ब्लू कलर वेरियंट है जो UV Rays पड़ने पर रंग बदल देता है और एक्वा ब्वू शेड में बेहद सुंदर दिखता है।
यह भी पढ़े:- 10 रुपए का नोट चमका देगा किस्मत, यहाँ बिकेगा 96 लाख रुपए में 1 नोट
Vivo Y100 स्मार्टफोन का कैमरा

वीवो वाई100 में रियर पर ट्रिपल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन में 64 मेगापिक्सल प्राइमरी और 2 मेगापिक्सल के दो लेंस हैं। दिन की रोशनी में फोन के रियर कैमरे से बेहतरीन तस्वीरें कैद होती हैं। तस्वीरों में बढ़िया डिटेलिंग, कलर और शार्पनेस रहती है। OIS (ऑप्टिकल इमेज स्टेबिलाइज़ेशन) अपना काम बखूबी करता है। हालांकि रोशनी कम होने पर तस्वीरों की क्वॉलिटी थोड़ी कम हो जाती है। अगर आप सेल्फी के शौकीन हैं तो फोन के 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरे से बढ़िया क्वॉलिटी की फोटो ले पाएंगे। खास बात है कि इन फोटो को आप बिना एडिट किए भी सीधे सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं। दिन की रोशनी में स्किन टोन हालांकि, थोड़ी सी बदली दिखती है लेकिन क्वालिटी ठीक रहती है और डिटेलिंग भी खराब नहीं हुई।
Vivo Y100 स्पेसिफिकेशन

वीवो वाई100 में कंपनी ने मीडियाटेक डाइमेंसिटी 900 चिपसेट का इस्तेमाल किया है और यह काफी पावरफुल है। 6nm चिपसेट के साथ फोन में ऐप आसानी से खुलते और तेजी से लोड होते हैं। ऐप स्विच करते वक्त हमें फोन में किसी तरह की कोई दिक्कत नहीं हुई। हैंडसेट में 8 जीबी रैम है और फोन में बैकग्राउंड ऐप्स के साथ भी हैंग होने जैसी कोई समस्या नहीं हुई। फोन के रियर पैनल पर दी गई फिनिश काफी बढ़िया है और इस पर ऊपर की तरफ बांये कोने में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और एलईडी फ्लैश दिए गए हैं। वीवो ने फोन में बढ़िया कलर-चेंजिंग टेक्नोलॉजी दी है जो ठीक तरह से काम करती है। फोन ग्लास का बना है और इस रेंज में आने वाले प्लास्टिक मटीरियल वाले फोन की तुलना में बेहतर है।
जानिए क्या है Vivo Y100 का कलर-चेंजिंग बैक पैनल

बात करें सॉफ्टवेयर की तो यह फोन ऐंड्रॉयड 13 बेस्ड FunTouch OS 13 के साथ आता है। फोन का यूजर इंटरफेस काफी यूजर फ्रेंडली है और आप अगर पहली बार वीवो के फोन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो इसकी आदत जल्दी ही पड़ जाएगी। लेकिन फोन में काफी ब्लोटवेयर पहले से इंस्टॉल आते हैं। हैंडसेट में कई सारे ऐप्स जैसे Dailyhunt, Byjus, Snapchat, Moj, Share Chart, Netflix आदि प्री-लोड हैं। इसके अलावा गूगल ऐप्स भी हैंडसेट में आपको पहले से मिलेंगे। हमें लगता है कि फोन में ब्लोटवेयर कम होने चाहिए थे, हालांकि आप अपनी जरूरत के मुताबिक इन्हें डिलीट कर सकते हैं।
Vivo Y100 बैटरी परफॉरमेंस

वीवो वाई100 स्मार्टफोन 4500mAh की बैटरी के साथ आता है। हालांकि, अब बाजार में आ रहे अधिकतर स्मार्टफोन में 5000mAh बैटरी एक आम बात बन चुकी है। इसलिए फोन में बैटरी क्षमता ज्यादा रहती तो फोन के लिए प्लस पॉइन्ट होता। वीवो के इस फोन में दी गई बैटरी सामान्य इस्तेमाल के साथ एक पूरे दिन तक चल जाती है। लेकिन अगर आप गेम खेल रहे हैं या फिर मूवी देख रहे हैं तो बैटरी तेजी से खर्च होती है। वीवो के इस फोन में 44W Flash फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है और 0 से 100 प्रतिशत तक चार्ज होने में एक घंटे से कम समय लगता है।
Vivo Y100 है मिड रेंज फोन

वीवो वाई100 एक मिड-रेंज स्मार्टफोन है जिसे देश में 25000 रुपये वाले प्राइस सेगमेंट में लॉन्च किया गया है। फोन में दमदार प्रोसेसर, बढ़िया कैमरा और कलर-चेंजिंग डिजाइन जैसी खूबियां हैं। फोन देखनें काफी स्टायलिश और खूबसूरत है। लेकिन डिस्प्ले ब्राइटनेस लेवल और छोटी बैटरी इसकी खामियां हैं। लेकिन फोन की परफॉर्मेंस अच्छी रहती है और 25K से कम में अगर आप एक शानदार डिवाइस चाहते हैं जिससे अच्छी तस्वीरें ली जा सकें तो वीवो वाई100 को खरीदा जा सकता है। हम इस फोन को देंगे 5 में से 4 नंबर।
<p>The post Vivo ने लाया जबरदस्त स्मार्टफोन रौशनी पढ़ते ही बदल लेता है अपना रंग, लाजवाब फीचर्स के साथ सुपर से भी ऊपर वाला कैमरा first appeared on Gramin Media.</p>