न्याशिस संस्था एवं नर्मदा समग्र द्वारा नदी संरक्षण के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार माँ नर्मदा के घाट सफाई का कार्य किया गया तथा भाव जागरण का यह अभियान चलने का प्रयास किया गया

WhatsApp Image 2023 03 06 at 17.32.26

देश में बढते प्रदुषण व नदियों में बढ़ते कचरे को कम करने के प्रयास में टीम न्याशिस हमेशा से अग्र है,पर्यवारण संरक्षण के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार टीम न्याशिस के द्वारा माँ नर्मदा जी के किसी न किसी घाट सफाई की योजना बनती है। और टीम न्याशिस के द्वारा सफाई की जाती है घाट सफाई की योजना भाव जागरण का यह अभियान चलने का प्रयास किया गया है।


नदी संरक्षण के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार टीम न्याशिस पहुंची माँ नर्मदा के घाट,देखिये नए जोश व भाव जागरण का नया युवा प्रयास

912c40cc 3cdc 46ad b77e d080741e3851

यह भी पढ़े : Rudraksh Dharan Karne Ke Niyam रुद्राक्ष न धारन करे ये लोग रुष्ट हो जाएंगे बाबा महादेव, जान लीजिये इसके नियम

टीम न्याशिस के द्वारा इन समस्याओं को सुलझाने का प्रयास

घाटों पर बढ़ते प्लास्टिक बैग का उपयोग।

मनुष्य द्वारा अपनी इच्छाओं को पूरा करने के लिए धार्मिक स्थलों और प्राकृतिक स्थलों को गंदा करना।

माँ नर्मदा जी द्वारा शहरों की जल आपुर्ति को पूरा करना।

रासायनिक खेती से प्राणी जगत के साथ पर्यावरण को नुकसान पहुँचने का बेहताशा खतरे बढ़ने के संकेत।
जैसे बिंदुओं को ध्यान में रखकर कार्यक्रम तय किया गया था।

नदी संरक्षण के अंतर्गत प्रतिवर्ष अनुसार टीम न्याशिस पहुंची माँ नर्मदा के घाट,देखिये नए जोश व भाव जागरण का नया युवा प्रयास

8936f9fd ddd1 49a6 ac34 a3895f44e18d

टीम न्याशिस के सयोगी व युवा प्रयास कर्ता

इस कार्यक्रम मे शालायें विद्यार्थी, महाविद्यालयीन विद्यार्थी, व्यवसायी युवाओ ने भाग लिया।
कार्यक्रम नर्मदा समग्र, न्याशिस (स्वामी विवेकानंद युवा मंडल), पर्यवारण संरक्षण गतिविधि एवं क्षत्रिय लोणारी कुणबी समाज “युवा प्रकोष्ठ” भोपाल के बेनर तले किया गया। कार्यक्रम तय समयानुसार संचालित होकर पूर्ण हुआ।
नदी किनारे आश्रमों के आस – पास की गंदगी, घाट से लगे हुये जंगलों की सफाई, घाट के परिक्षेत्र की सफाई एवं घाट की सफाई को समावेशित किया गया। घाटों पर आए श्रद्धालुओं को साबुन, शैम्पू एवं प्लास्टिक से होने वाले नुकसान से अवगत कराया गया। सफाई अभियान के बाद माँ नर्मदा जी के घाट पर ही होली मिलन किया गया तत्पश्चात स्नान कर ग्राम पंचायत जहानपुर में भोजन प्रसादी ग्रहण की।

003c3577 c71e 4a96 960a 207f233cd7bc 1

यह भी पढ़े : रोजाना घर के किचन से निकलने वाले सब्जी और फल के छिलको से ऐसे बनाएं जैविक खाद

भोजन व्यवस्था नर्मदा समग्र घाट टोली जहानपुर, जहानपुर पंचायत एवं स्थानीय नागरिकों द्वारा की गई। भोजन के बाद विस्तृत परिचय अनुभव कथन हुये। विद्यार्थियों ने गाँव का आनंद लिया ट्रेक्टर की सवारी, खेत मे लगे बेरो का स्वाद लिया।
कार्यक्रम तय 8 बजे शुरू हुआ दो. 1:30 भोजन मंत्र एवं 3:00 बजे विसर्जन मंत्र हुआ। 5 बजे भोपाल में पहुँच चुके थे।
कार्यक्रम माँ नर्मदा जी की कृपा से बिना विघ्न बाधाओं के पूर्ण हुआ।

नदी संरक्षण के युवा प्रयास कर्त्ता (स्वामी विवेकानंद युवा मंडल)

e1ac0201 e60e 4254 993c 9991a026f16b

कार्यकम में टीम न्याशिस के कार्यकर्ता श्री दीपेश साहू,आकाश रजक दुपेन्द्र झरबड़े ,नवनीत धोटे, राकेश देशमुख ,शुभम, शक्ति, ऋषिकेश एवं नर्मदा समग्र भाग प्रमुख नविन बोडखे उप सरपंच मुकेश सराठे , पूर्व सरपंच हीरा सिंह मीणा, शैलेंद्र दुबे, राजकुमार मीणा, सत्यम मीणा आदि लोग उपस्थित थे