सोने-चांदी के कीमतों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, मात्र इतने रुपये में ख़रीदे 10 ग्राम सोना, जानिए नए ताजा भाव

WhatsApp Image 2023 03 15 at 7.06.09 PM

Gold-Silver Price : सोने-चांदी के कीमतों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, मात्र इतने रुपये में ख़रीदे 10 ग्राम सोना, जानिए नए ताजा भाव। सोने और चांदी की कीमत में प‍िछले द‍िनों ग‍िरावट आने के बाद फ‍िर से इनमें तेजी देखने को मिल रही है। एक बार फ‍िर से सोने का रेट र‍िकॉर्ड कीमत की तरफ बढ़ रहा है। फरवरी की शुरुआत में सोना 58,500 रुपये और चांदी 71,000 रुपये के र‍िकॉर्ड लेवल पर देखने को मिल रहा है। इसके बाद सोना 3000 रुपये से ज्‍यादा और चांदी करीब 8000 प्रत‍ि क‍िलो तक गिरते हुए देखने को मिल रही है। अब एक बार फ‍िर से दोनों कीमती धातुओं के रेट में तेजी देखने को मिल रही है। आईये जानते है सोने-चांदी के के कीमतों में कितना हुआ बदलाव।


सोने और चांदी के कीमतों में हुआ बदलाव

आपकी जानकारी के लिए बताते है सोने और चांदी के दाम में निरंतर तेजी आ सकती है। सोने के दाम 65,000 रुपये और चांदी के 80,000 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंचने की उम्‍मीद जताई जा रही है। प‍िछले द‍िनों 58,500 रुपये के हाई लेवल तक पहुंचने वाला सोना फ‍िर से चढ़कर 57,000 रुपये के लेवल पर देखने को मिल रही है। चांदी के कीमतों में भी तेजी आई है और यह 66,000 के स्‍तर के करीब देखने को मिल रही है। दुन‍ियाभर के बाजार में मंदी के बीच सोने और चांदी के दामों में उठा-पटक का दौर बना हुआ है। जानिए कितने रुपये हुए 10 gram सोने के दाम।

ये भी पढ़िए मिनटों में किस्मत जगा देगा 20 रुपये का दुर्लभ सिक्का, इस स्किम से कमा सकते लाखो रुपये, जानिए इसे बेचने का आसान तरीका

जानिए 10 ग्राम सोने के नए भाव

Goldd

जानकारी के लिए बताते है मल्टी-कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को सोने और चांदी दोनों में ही ग‍िरावट देखने को मिल सकता है। आपको बता दे प‍िछले द‍िनों 58,000 रुपये के पार जाने वाला सोना बुधवार को 66 रुपये की ग‍िरावट के साथ 57417 रुपये प्रत‍ि 10 gram के लेवल पर आ रहा है। चांदी प‍िछले द‍िनों 71,000 के पार चली गई थी। बुधवार को यह 273 रुपये टूटकर 66683 रुपये प्रत‍ि किलो के लेवल पर देखने को मिल रही है। इससे पहले मंगलवार को सोना 57483 रुपये और चांदी 66956 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के level पर स्थिर हो गई थी। आइये जानते है सोने और चांदी के कीमतों के बारे में पूरी जानकारी।

सोने-चांदी के कीमतों में हुई जबरदस्त उथल पुथल, मात्र इतने रुपये में ख़रीदे 10 ग्राम सोना, जानिए नए ताजा भाव

ये भी पढ़िए हल्दी की खेती करने से होगी तगड़ी कमाई, एक एकड़ में उत्पादन कर कमा सकते लाखो रुपये, जानिए खेती करने का सही तरीका

सोने-चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला बदलाव देखने को मिल रहा है

आपको बताते है सर्राफा बाजार में बुधवार को सोने-चांदी दोनों के रेट में म‍िला-जुला बदलाव देखने को मिल रहा है। सोने में ग‍िरावट और चांदी में तेजी देखने को मिली है। इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट gold 104 रुपये ग‍िरकर 57501 रुपये प्रत‍ि 10 gram के level पर देखने को मिल सकता है। इसके साथ ही चांदी में भी 188 रुपये की तेजी देखी जा रही है। चांदी 66364 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के level पर देखने को मिल रही है।