
Toyota की Mini Fortuner ने उढ़ाये Mahindra Scorpio के होश, किलर लुक में एडवांस फीचर्स के साथ बनी VIP लोगो की पसंद। Toyota Hyryder की Hybrid वर्जन की कीमतों के एलान के बाद, अब कंपनी ने अपनी पूरी रेंज के लिए कीमतों की घोषणा कर दी है, जिसमें हाइराइडर के गैर-हाइब्रिड वर्जन भी शामिल हैं। Toyota Urban Cruiser Hyryder एसयूवी की एक्स-शोरूम कीमतें 10.49 लाख रुपये से शुरू होती हैं, जो लगभग मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा जितनी ही है, जिसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू होती है।
यह भी पढ़े:- सोशल मीडिया पर फिर मचा बवाल अंजलि अरोरा का एक और बोल्ड वीडियो हुआ वायरल
Mini Fortuner यानि Urbain Cruiser Hyryder में मिलता है दमदार इंजन

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर का पेट्रोल वर्जन में मारुति सुजुकी से लिया गया 1.5-लीटर 4-सिलेंडर इंजन मिलता है। यह इंजन 100 bhp का पावर और 135 Nm का टार्क जेनरेट करता है। इस इंजन के साथ मैनुअल और ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलता है।
यह भी पढ़े:- पारो गुलाबों की पसंदीदा बाइक Bajaj Platina के नए लुक ने तोड़ी Yamaha की हेकड़ी, मिलेंगे एडवांस फीचर्स और 90 से ज्यादा का माइलेज
Mini Fortuner में हाइब्रिड इंजन और 27 का माइलेज

2022 अर्बन क्रूजर हाइराइडर के हाइब्रिड वैरिएंट में कंपनी के अपना खुद का 1.5-लीटर हाइब्रिड इंजन दिया है। यह इंजन 177 वोल्ट लिथियम-आयन बैटरी पैक की मदद से 91 bhp का पावर और 122 Nm का टार्क जेनरेट करता है। हाइब्रिड Hyryder वैरिएंट में स्टैंडर्ड तौर पर eCVT गियरबॉक्स मिलता है। Toyota के दावों के मुताबिक, Hyryder Hybrid में 27.9 किमी प्रति लीटर का माइलेज मिलता है। जिससे यह भारत में सबसे ज्यादा ईंधन-कुशल एसयूवी में से एक बन जाती है।
Toyota Hyryder में मिलते है लक्सरी फीचर्स

Toyota Hyryder में लेदर रैप्ड डैशबोर्ड के साथ डुअल-टोन इंटीरियर मिलता है। यह ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 360-डिग्री कैमरा, पैनोरमिक सनरूफ, वायरलेस चार्जर, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और कनेक्टेड कार टेक के साथ हेड-अप डिस्प्ले जैसी फीचर्स से लैस है। Hyryder में मिलने वाले सेफ्टी फीचर्स में 6 एयरबैग, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ESP, हिल-होल्ड असिस्ट और हिल डिसेंट कंट्रोल शामिल हैं।
इलेक्ट्रिक पॉवरट्रेन से लैस है Toyota की Mini Fortuner

2022 Toyota Urbain Cruiser Hyryder एक सेल्फ चार्जिंग स्ट्रांग हाइब्रिड इलेक्ट्रिक पावरट्रेन से लैस होगा। इसके साथ ही कंपनी की ग्लोबल सेल्फ-चार्जिंग टेक्नोलॉजी की भारत में मास मार्केट सेगमेंट में एंट्री हो गई है। Urabn Cruiser Hyryder में उपलब्ध एक अन्य पावरट्रेन ऑप्शन Neo Drive है।
Toyota Hyryder इन महंगी गाड़ियों को देंगी जोरदार टक्कर

नई टोयोटा अर्बन क्रूजर हाइराइडर मिड-साइज एसयूवी स्पेस में Hyundai Creta, Kia Seltos , Skoda Kushaq और Volkswagen Taigun जैसी कारों को टक्कर देगी। मारुति सुजुकी की हाल ही लॉन्च हुई नई Vitara एसयूवी भी टोयोटा हाइराइडर की टक्कर में है।
Totota Hyryder की कीमत

<p>The post Toyota की Mini Fortuner ने उढ़ाये Mahindra Scorpio के होश, किलर लुक में एडवांस फीचर्स के साथ बनी VIP लोगो की पसंद first appeared on Gramin Media.</p>