
मारुति सुजुकी अप्रैल में अपनी Maruti Fronx कार को लॉन्च करने जा रही है. यह कंपनी की बलेनो हैचबैक पर बेस्ड होगी और ज्यादा प्रीमियम फीचर्स के साथ आएगी. लेकिन टोयोटा ने अभी से मारुति फ्रोंक्स को टक्कर देने की तैयारी कर ली है. रिपोर्ट्स की मानें तो टोयोटा भारत में Taisor नाम से एक एसयूवी लॉन्च करेगी, जो मारुति फ्रोंक्स पर आधारित होगी. इसे टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच पार्टनरशिप के तहत लाया जाएगा. टोयोटा की कार को 2023 के मध्य तक लाए जाने की उम्मीद है. इसमें टोयोटा की डिजाइन फिलोसफी से मेल खाने वाले फ्रंट डिजाइन का इस्तेमाल किया जाएगा.
नई Maruti Fronx से दुश्मनी मोल लेने Toyota लांच करने जा रही है लग्जरी फीचर्स वाली सस्ती SUV, लुक और फीचर्स के मामले Creta भी रह गई पीछे
यह भी पढ़े : अब लोग आँख बंद कर के खरीद रहे मारुती की ये 7 सीटर सस्ती कार, देगी शानदार 27KMPL का माइलेज के साथ मिलेंगे 11…
ऐसा होगा एसयूवी का डिजाइन This will be the design of SUV
जिस तरह मारुति फ्रोंक्स में ग्रैंड विटारा जैसा फ्रंट डिजाइन देखने को मिलता है. उसी तरह Toyota Taisor का फ्रंट डिजाइन आपको कंपनी की टोयोटा अर्बन क्रूजर हायराइडर की याद दिला सकता है. इसमें एक क्लैमशेल बोनट, बम्पर-माउंटेड प्रोजेक्टर LED हेडलाइट्स, स्प्लिट-स्टाइल DRL, ब्लैक-आउट ग्रिल, स्किड प्लेट्स, ORVMs, रूफ रेल्स, ब्लैक क्लैडिंग के साथ व्हील आर्च और ड्यूल-टोन अलॉय व्हील्स होंगे. पीछे की तरफ कनेक्टेड LED टेललाइट्स, शार्क-फिन एंटीना और रूफ माउंटेड स्पॉइलर होगा.
हेड-अप डिस्प्ले और 6 एयरबैग होंगे Will have head-up display and 6 airbags
इंटीरियर को मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के जैसा ही रखा जाएगा. इसमें डुअल-टोन डैशबोर्ड, लेदरेट अपहोल्स्ट्री, हेड-अप डिस्प्ले, एंबिएंट लाइटिंग, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, मल्टीफंक्शनल स्टीयरिंग व्हील, सेमी-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और फ्लोटिंग-टाइप 9.0-इंच टचस्क्रीन दिया होगा. सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग और 360 डिग्री व्यू कैमरे जैसे फीचर्स होंगे.

इंजन और पावर Engine & Power
Fronx की तरह Toyota Taisor में भी दो इंजन ऑप्शन दिए जा सकते हैं. इसमें 1.0-लीटर “बूस्टरजेट” टर्बो-पेट्रोल इंजन दिया जाएगा, जो 99hp की पावर और 147Nm टॉर्क देता है. वहीं दूसरा इंजन 1.2-लीटर “DualJet” पेट्रोल होगा, जो 89hp की पावर और 113Nm टॉर्क देगा. इसमें 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड ऑटोमैटिक और एएमटी गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा.
नई Maruti Fronx से दुश्मनी मोल लेने Toyota लांच करने जा रही है लग्जरी फीचर्स वाली सस्ती SUV, लुक और फीचर्स के मामले Creta भी रह गई पीछे
यह भी पढ़े : New Mahindra Bolero को Scorpio N के प्लेटफॉर्म बनाया जायेगा, अब होगी पहले से और भी बड़ी और आकर्षक, Bolero के नए लुक और…
टोयोटा टैसर की कीमत Toyota Taser Price
भारत में मारुति सुजुकी फ्रोंक्स के आधिकारिक लॉन्च के बाद, टोयोटा अपनी इस एसयूवी को 2023 के मध्य में लॉन्च होने की संभावना है. Glanza की तरह, कूप-एसयूवी भी अपने चचेरे भाई से अधिक प्रीमियम लेगी. हम उम्मीद करते हैं कि Toyota का हमशक्ल लगभग रुपये से शुरू होगा. हमारे तटों पर 7.5 लाख (एक्स-शोरूम).