₹4 में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल,कम कीमत में मिल रही है शानदार खूबियां

IMG 20230427 152030

आज के समय में देश में इलेक्ट्रिक कार इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर और कई सारे इलेक्ट्रिक चीजें मौजूद हो गई है. जैसे-जैसे इलेक्ट्रिक चीजों की मांग बढ़ रही है वैसे ही नए स्टार्टअप की एंट्री भी तेजी से हो रही है. ऐसे में एक नया startup Voltron सामने उभर कर आया है. इस नए स्टार्टअप के पोर्टफोलियो में दो साइकिल शामिल है जो कि इलेक्ट्रिक साइकिल है.

इस इलेक्ट्रिक साइकिल की सबसे बड़ी खूबी है इसके सिंगल चार्ज में अधिकतम चलने की क्षमता जी हां यह इलेक्ट्रिक साइकिल 100 किलोमीटर की दूरी सिंगल चार्ज में तय करती है. इस इलेक्ट्रिक साइकिल का स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटा है. कंपनी के द्वारा इस साइकिल के 10 करोड़ की बिक्री का लक्ष्य रखा गया है.


₹4 में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल,कम कीमत में मिल रही है शानदार खूबियां

₹4 में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल,कम कीमत में मिल रही है शानदार खूबियां

Also Read:Hyundai की Alcazar ने उड़ाई Mahindra के XUV700 की नींद इन फीचर्स ने दी कड़ी मात

Voltron Motors के एक वरिष्ठ अधिकारी ने पीटीआई को इंटरव्यू देते हुए कहा कि सेल को लेकर अपने इस साल के प्लान के बारे में उन्होंने जानकारी दिया और कहा कि कंपनी साल 2023 में इस साइकिल के 10 करोड़ के बिक्री का लक्ष्य रखे हुए हैं. इस कंपनी का सेल बढ़ाने के लिए छोटे-छोटे शहरों में डीलर्स को बढ़ाने पर जोर दिया जा रहा है.

₹4 में 100 किलोमीटर चलती है यह शानदार इलेक्ट्रिक साइकिल,कम कीमत में मिल रही है शानदार खूबियां

images 2023 04 27T151910.910

उन्होंने कहा कि साइकिल की मांग तेजी से बढ़ रही है यही वजह है कि भविष्य में इसका अधिक बिक्री होगा इस बात पर भरोसा किया जा सकता है. कंपनी के द्वारा छोटे-छोटे शहरों में डीलर्स और डिस्ट्रीब्यूटर की तलाश की जा रही है.

आपको बता दें कि वोल्ट्रॉन मोटर्स के पोर्टफोलियो में अभी दो साइकिल मौजूद है इनमें से पहला मॉडल VM 50 है जिसकी कीमत ₹35000 है. इसके बाद एक एडवांस मॉडल है इसमें शामिल है जिसका नाम VM 100 है. आपको बता दें कि इसकी कीमत ₹39250 है.

images 2023 04 27T151927.460

यह साइकिल एक बार फुल चार्ज होने पर 75 से 100 किलोमीटर की दूरी तय कर सकती है. इस साइकिल की टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे है और साइकिल में लिथियम फास्फेट बैटरी मिल रही है. इस बैटरी को 2 से 5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है और फुल चार्ज होने में औसत ₹4 का ही बस खर्च आता है.