सोयाबीन की खेती से हर साल 10 लाख रुपये की कमाई करता है यह किसान,जानिए कैसे करे सोयाबीन उन्नत खेती

images 2023 02 09T110805.977

सोयाबीन की खेती: खेती किसानी में लाभ काफी ज्यादा होने लगा है यही वजह है कि आजकल किसान खेत में ज्यादा ध्यान देते हैं. आजकल कई ऐसे बच्चे हैं जो कि युवा किसान बन गए हैं और खेती करने के साथ-साथ अपनी पढ़ाई कर रहे हैं आपको बता दें कि आजकल बच्चे खेती करने के साथ पढ़ाई करते हैं जिससे एक तरफ जहां उनकी खेती से पैसे आते हैं वहीं दूसरी तरफ उनकी पढ़ाई भी पूरी होती है.


आज हम आपको सोयाबीन की उन्नत खेती करने का तरीका बताने वाले हैं। हमारे देश में आजकल सोयाबीन की खेती का प्रचलन बढ़ गया है क्योंकि सोयाबीन की मांग हर महीने बनी रहती है। सोयाबीन कई पौष्टिक गुणों से भरपूर होता है यही कारण है कि सोयाबीन की मांग हर वक्त बनी रहती है।

images 2023 02 09T110851.010 1

सोयाबीन की खेती से हर साल 10 लाख रुपये की कमाई करता है यह किसान,जानिए कैसे करे सोयाबीन उन्नत खेती

आज हम आपको सोयाबीन की उन्नत खेती करने का तरीका बताने वाले है। आपको बता दें कि सोयाबीन की खेती बड़ी मात्रा में मध्य प्रदेश महाराष्ट्र छत्तीसगढ़ कर्नाटक राजस्थान और आंध्र प्रदेश जैसे राज्यों में की जाती है। यह फसल तिलहन फसलों के अंतर्गत आता है और सरकार के द्वारा इसे बढ़ावा दिया जा रहा है।

images 2023 02 09T110843.682 1

सोयाबीन की खेती से हर साल 10 लाख रुपये की कमाई करता है यह किसान,जानिए कैसे करे सोयाबीन उन्नत खेती

आपको बता दें कि मध्य प्रदेश के उज्जैन जिले के विक्रमपुर गांव में रहने वाले विजेंद्र गुर्जर 25 एकड़ में सोयाबीन की खेती करते हैं और वह कहते हैं कि उन्हें सोयाबीन की खेती से ₹72000 से लेकर ₹100000 की लागत लगती है। उन्होंने बताया कि अगर सोयाबीन की भाव जब अच्छी होती है तब उन्हें साल के 1000000 से भी अधिक की कमाई हो जाती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में कमाई कम हुई लेकिन फिर से कमाई बढ़ गई है।

Also Read:कम बेहद समय मे आपको अमीर बना देगी आलुबुखारा की खेती,जाने कैसे उन्नत तरिके से करे आलुबुखारा की खेती

बता दे कि जुलाई के महीने में सोयाबीन की खेती की जाती है क्योंकि यह सबसे उपयुक्त महीना होता है। जुलाई के प्रथम सप्ताह में 5 से 10% बीज बोने के दर को बढ़ा दे रहते हैं। सोयाबीन की खेती करते समय ध्यान रखना चाहिए कि कतारों की दूरी 30 सेंटीमीटर हो। मध्य प्रदेश के किसान वीरेंद्र ने कहा कि इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि 1 एकड़ में 60 किलो बीज लग जाए। उन्होंने कहा कि 3 महीने के अंदर फसल तैयार हो जाती है और आप इसे एक कटाई करके बेच सकते हैं।