Maruti Alto से भी कम कीमत वाली इस सस्ती SUV ने मचाया गदर, लक्सरी फीचर्स और माइलेज में भी है सुपरहिट

thumb

Nissan Magnite SUV: Maruti Alto से भी कम कीमत वाली इस सस्ती SUV ने मचाया गदर, लक्सरी फीचर्स और माइलेज में भी है सुपरहिट। कार खरीदने वालों में एसयूवी (SUV) का क्रेज बढ़ता ही जा रहा है. ब्रेजा, क्रेटा और नेक्‍सॉन ने तो पूरे बाजार पर ही कब्‍जा जमा रखा है. इन कारों की कीमत 10 लाख से शुरू होती है और 15 से 18 लाख तक जाती है. अब अगर आपका बजट कम है फिर भी एसयूवी खरीदना चाहते हैं तो निराश न हों, बाजार में आपके बजट में भी एसयूवी मिल रही है. फ्रांस की कंपनी निसान (Nissan) की माइक्रो एसयूवी मैग्‍नाइट (Micro SUV Magnite) की कीमत 7 लाख रुपये से शुरू होती है. अगर आप मारुति की ऑल्‍टो K10 खरीदने जा रहे हैं तो इसके टॉप मॉडल की कीमत भी 7 लाख रुपये के आसपास होगी.


यह भी पढ़े:- इस वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफार्म पर मचाया तहलका, बोल्ड और इंटिमेट सीन्स की है भरमार जब भी देखें अकेले में देखे

Nissan Magnite SUV मिलती है सस्ती कीमत में

2046448411 zw nissan magnite new brown

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के बेस मॉडल की कीमत 6 लाख रुपये एक्स शोरूम है, जो ऑन रोड करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. हालांकि शहर और राज्य के हिसाब से कीमत थोड़ी ऊपर या नीचे हो सकती है. वहीं मारुति ऑल्टो K10 के CNG मॉडल की ऑन रोड कीमत भी करीब 7 लाख रुपये तक जाती है. इस हिसाब से हमें ऑल्टो की कीमत एक एसयूवी मिल रही है. यही नहीं मैग्नाइट के बेस मॉडल में ही कई जरूरी फीचर्स मिल जाएंगे.

यह भी पढ़े:- लल्लनटॉप फीचर्स के साथ 5G की दुनिया में कहर ढा रहा Samsung का नया स्मार्टफोन, लुक और कैमरा से I Phone की कर दी बोलती बंद

Nissan Magnite SUV की कीमत और कलर

Nissan India commences bookings for Nissan Magnite RED Edition 1657693937030 1657693957089 1657693957089

निसान मैग्नाइट की एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रुपये से लेकर 6 लाख रुपये के बीच है. बीएस6 फेज 2 अपडेट निसान मैग्नाइट को भारत में 7 अप्रैल 2023 को लॉन्च किया गया है. निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) को एक्सई, एक्सएल, एक्सवी, टर्बो, प्रीमियम और प्रीमियम टर्बो (ओ) वेरिएंट सहित कई ट्रिम स्तरों में बेचती है. एक्सई (XE) इसका बेस मॉडल है. मैग्नाइट कुल 8 कलर में उपलब्ध है. हालांकि, बेस मॉडल सिर्फ 3 कलर ऑप्शन के साथ आता है.

Nissan Magnite SUV में मिलता है दमदार इंजन और माइलेज

20230224114205 Magnite resized

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) के बेस मॉडल में 999 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है, जो मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है. 999 सीसी इंजन 6250 आरपीएम पर 71.02 बीएचपी की शक्ति और 3500 आरपीएम 96 एनएम का टार्क पैदा करता है. इस मॉडल में 18.75 किलोमीटर प्रति लीटर का प्रमाणित माइलेज देखने को मिलता है.

Nissan Magnite SUV लक्सरी फीचर्स से है लैस

nissan magnite 1

निसान मैग्नाइट (Nissan Magnite) एक्सई एक 5 सीटर पेट्रोल कार है. मैग्नाइट एक्सई में मल्टी-फंक्शन स्टीयरिंग व्हील, वॉशर के साथ रियल डिफॉगर, पावर एडजस्टेबल एक्सटीरियर रियर व्यू मिरर, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम और रियर और फ्रंट पावर विंडो जैसे कई फीचर्स मिल जाते हैं. निसान मैग्नाइट को ASEAN NCAP की ओर से 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग भी मिली है.

<p>The post Maruti Alto से भी कम कीमत वाली इस सस्ती SUV ने मचाया गदर, लक्सरी फीचर्स और माइलेज में भी है सुपरहिट first appeared on Gramin Media.</p>